Mahima Chaudhry Cancer: 90 के अतिंम पड़ाव में एक ऐसी एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री ली थी, जिसने अपनी डेब्यू फिल्म परदेस (Pardes) से सबका दिल जीत लिया था. खूबसूरती और मनमोहक अदाओं वाली इस अदाकारा ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के संग रोमांस कर काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन मौजूदा समय में इस एक्ट्रेस की हालात देख आप भी हैरान रह जाएंगे. साथ ही तस्वीर देखकर पहचान पाना हो जाएगा मुश्किल. 


ब्रेस्ट कैंसर से महिमा चौधरी की हालात हुई खराब


दरअसल हम बात कर रहे हैं 1997 में आई परदेस जैसी सुपरहिट फिल्म से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी के बारे में. इन दिनों महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और फिलहाल वह इसके रिकवरी टाइम पीरियड पर चल रही है. इस बीमारी से महिमा चौधरी की हालात बेहद खराब हो गई है. जिसका अंदाजा आप उनके इस लेटेस्ट वीडियो से आसानी से लगा सकते हैं. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर महिमा चौधरी की लेटेस्ट वीडियो शेयर की है. जिसमें महिमा एक दम से अलग नजर आ रही हैं. साथ ही इस वीडियो के माध्यम से महिमा चौधरी अपनी कैंसर जर्नी को भी बता रही हैं. 






बीमारी से बदला पूरा लुक


ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिससे जूझना बड़ा ही मुश्किल होता है. ऐसे में इस घातक रोग से बचने के लिए डॉक्टर्स की सलाह पर कीमोथेरेपी की प्रक्रिया से भी गुजरा जाता है. जिसकी वजह से मरीज के सिर बाल को हटाया जाता है. ठीक वहीं  हाल महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का हुआ है और एक वक्त लहराती जुल्फों और सुदंरता से लबरेज रहने वाली महिमा अब बेहद बदल चुकी हैं. हालांकि महिमा चौधरी के फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 


Mahima Chaudhry Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा-एक्ट्रेस के लिए करें दुआ


Aamir Khan: आखिर चलती ट्रेन में आपको गोलगप्पा कहां से खाने को मिल गया? फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने आमिर खान से पूछा सवाल