Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) का इंतज़ार दर्शकों को बेसब्री से है. आए दिन फिल्म को लेकर कोई न कोई किस्सा सोशल मीडिया पर चलता ही रहता है. ऐसे में एक बार फिर फिल्ममेकर संजय गुप्ता (Filmmaker Sanjay Gupta) के द्वारा 'लाल सिंह चड्डा' को लेकर दी गई एक प्रतिक्रिया की चर्चा मीडिया में हो रही है. संजय गुप्ता ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे फैंस सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.


दरअसल, 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) से लेकर 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने बताया है कि आखिर वह ये फिल्म क्यों देखना चाहते हैं. बीते मंगलवार फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में आमिर खान की गोलगप्पा खाते हुए तस्वीर भी लगाई है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'यही कारण है कि मैं इस फिल्म को देखने के लिए मरा जा रहा हूं कि आखिर चलती ट्रेन में आपको गोल गप्पा कहां खाने को मिल गया?'






फिर क्या था इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए. किसी ने फिल्म को लेकर चुटकी ली तो किसी ने यह बताना शुरू कर दिया कि ट्रेन में क्या-क्या मिलता है. बता दें कि आईपीएल के फाइनल वाले दिन रिलीज़ हुए इस फिल्म के ट्रेलर के बाद आमिर खान (Aamir Khan Upcoming Film) ने भी कहा था कि मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि फिल्म देखने के बाद टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की क्या प्रतिक्रिया है. आपको बताएं तो ये फिल्म टॉम हैंक्स की हॉलीवुड (Hollywood Film) फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forrest Gump Remake) की रीमेक है.


ये भी पढ़े
Kamal Haasan Gifts to Suriya: 'विक्रम' की सफलता के बाद कमल हासन ने सूर्या को गिफ्ट की अपनी घड़ी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप


Sonam Kapoor Birthday: शादी के 4 साल बाद मां बनने जा रही हैं सोनम कपूर, कुछ खास नहीं रहा फिल्मी करियर, कहलाती हैं फैशन दीवा...