Sonu Sood Charity : 'दबंग (Dabangg)' अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) और जबरदस्त पर्सनैलिटी का जलवा दिखाने वाले सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज कलाकार हैं. अपनी फिल्मों के अलावा सोनू सूद अपनी दरिया दिली के लिए भी मशहूर रहते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने अपने बड़े दिल का एक बार फिर से परिचय दिया है. आइए जानते हैं कि सोनू सूद ने इस बार किसकी मदद की है.

हाथ लगवाकर की मददआपको बता दें कि असम के रहने वाले राजू अली बिना हाथों के अपनी जिंदगी जी रहे थे. राजू अली सोनू सूद से मदद की आस में मिले. सोनू सूद ने अपना फर्ज निभाते हुए महज तीन दिनों के अंदर ही राजू अली की मदद करते हुए उनके नए हाथ लगवा दिए. सोनू सूद ने राजू अली की मदद करते हुए एक बार फिर से अपनी इंसानियत और बड़े दिल का सबूत दिया है.

फेसबुक पर शेयर की पोस्टअभिनेता सोनू सूद ने इस बात को अपने फेसबुक पर भी शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा 'फर्ज था निभा दिया.' आपको बता दें सोनू सूद आए दिन अपनी चैरिटी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. सोनू ने कोरोना महामारी के वक्त भी लोगों की काफी मदद की थी. इसके अलावा सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन नाम की संस्था को भी चलाते हैं.

फैंस ने किए कमेंटसोनू सूद (Sonu Sood) के इस काम के लिए उनके फैंस फेसबुक (Facebook) पर कमेंट कर उनकी तारीफ करने के साथ बधाई भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सर आप जो हस्ती हो ना, वो और किसी बस्ती में नहीं मिलता', इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा 'झुक कर जो उठा ले गरीब को वो मसीहा होता है.', एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया 'कलयुग के भगवान हैं आप.'

Rakhi Sawant ने शर्लिन चोपड़ा को बताया 'मरी हुई सी हड्डियों का ढांचा', वीडियो हुआ वायरल