Pehchaan Kaun: बॉलीवुड की फिल्में हर फ्राईडे बड़े पर्दे पर रिलीज होती है. रिलीज के साथ ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से नए-नए रिकॉर्ड तोड़ती हैं. इन फिल्मों की सक्सेज का 90 प्रतिशत क्रेडिट फिल्मों के एक्टर्स को दिया जाता है. जो इन फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए मोटी फीस लेते हैं. इन एक्टर्स की लग्जरी लाइफ स्टाइल हर कोई फॉलो करना चाहता है. लेकिन इस सिक्के का एक दूसरा पहलू भी है. कई बार एक्टर्स अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में नाम बना लेते हैं. जो कि लोगों को याद रह जाते हैं. लेकिन कई ऐसे होते हैं जिनका सिक्का एक्टिंग वर्ल्ड में नहीं चल पाता है. और वो अपनी मजबूरी जेब में रख कर घर को वापस लौट जाते हैं.


कौन है ये एक्टर 
आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर्स में पापड़ बेचा करता था. थिएटर की स्क्रीन को देखकर इस एक्टर ने बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने का सपना देखा. इस एक्टर का सपना सच भी हुआ. कई फिल्में भी मिलीं. लेकिन किस्मत है बाबू कब साथ छोड़ दे इसका पता नहीं होता. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उसका नाम है सोलंकी दिवाकर.  इस एक्टर को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. कई बड़े एक्टर्स के साथ भी देखा होगा. लकिन इसकी स्ट्रगल की कहानी नहीं सुनी होगी. ये एक्टर आज बड़े पर्दे को छोड़ कर सड़को पर फल बेचने के लिए मजबूर है.






एक्टिंग ने कैसे बना दिया फलवाला 
जी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी बयां की है. एक्टर ने कहा- सिनेमाघरो में जब वो इंटरवल के दौरान पापड़ बेचा करते थे तब स्क्रीन पर एक्टर्स को देखकर उन्हें भी एक्टिंग करने का ख्याल आया था. लेकिन बॉलीवुड में ज्यादा काम न मिलने के कारण वो सड़क पर फल बेचने के लुए मजबूर हो गए. एक्टर ने आगे कहा- अगर मुझे इतने साल काम मिला होता और पैसे मिले होते तो मैं बॉलीवुड कभी नहीं छोड़ता. आगे एक्टर ने कहा- अगर अभी भी मुझे मौका मिले तो मैं 1000 फिल्मों में काम करके दिखा सकता हूं. लेकिन ये मेरी बुरी किस्मत है कि मुझे जल्दी काम नहीं मिलता. 


2014 में मिली थी पहली फिल्म
सोलंकी ने अपना डेब्यू साल 2014 में फिल्म तितली से किया था. इस फिल्म में एक्टर शादी के कार्ड डिलिवर करने वाले के रोल में नजर आए थे.  सोलंकी ने अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद इन टू द शैडो में भी काम किया है. इस वेब सीरीज में उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड का रोल निभाया था. 


बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के साथ किया काम
सोलंकी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल, प्रियांका चोपड़ा की फिल्म द व्हाइट टाइगर शामिल है. इसके अलावा सोलंकी दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत की फिल्म सोनचिरईया में भी नजर आ चुके हैं. अभी हाल ही मे एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आए थे. 


10 साल से बेच रहे हैं फल 
इंटरव्यू में आगे सोलांकि ने बताया कि वो पिछले 10 साल से सड़कों पर फल बेचने के लिए मजबूर हैं. जब उन्हें किसी फिल्म में छोटे रोल का ऑफर आता है तब वो मुंबई जाते हैं. एएनआई को दिए इंटरव्यू मे एक्टर ने कहा - कोविड 19 के वक्त जब हर जगह लॉकडाउन लगा था. उस वक्त मेरे पास अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं बचे थे. तब मैंने वापस से फल बेचने का मन बना लिया. एक्टर कहते हैं कोविड-19 मेरे बच्चों तक पहुंच पाता या नहीं लेकिन भूख जरूर उनकी जान ले लेती. 


ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 10: 'शैतान' ने ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री, अजय देवगन ने तोड़ा अपनी इन हिट फिल्मों का रिकॉर्ड