Vicky Kaushal On Animal Vs Sam Bahadur: विक्की कौशल ने हर बार अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया है. पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म सैम बहादुर को भी दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में विक्की कौशनल के काम को खूब सराहना मिली. लेकिन संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सामने विक्की की फिल्म टिक नहीं पाई. एनिमल ने अपने छप्परफाड़ कमाई से सैम बहादुर के लिए बिजनेस करना मुश्किल कर दिया.

Continues below advertisement

'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के क्लैश पर विक्की ने तोड़ी चुप्पीवहीं अब महीनों बाद विक्की कौशल ने सैम बहादुर के साथ एनिमल के टकराव पर चुप्पी तोड़ी है और इसे एक तरह का टेस्ट मैच बताया है. जी हां, वीक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि 'हमारे लिए ये एक मुश्किल टेस्ट मैच जैसी थी. हमें पता था कि ये एनिमल की तरह कोई मसाला फिल्म नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी. लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि इतनी बड़ी रिलीज के बावजूद भी लोगों को हमारी फिल्म पसंद आई. '

डायरेक्टर को लेकर कही ये बातविक्की आगे कहते हैं कि 'हमारी डायरेक्टर मेघना गुलजार ने भी कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म कब रिलीज हो रही है. जरूरी बात ये है कि फिल्म बस लोगों को पसंद आनी चाहिए. दर्शकों को फिल्म की कहानी से कनेक्ट होना जरूरी है.'

Continues below advertisement

रणबीर संग आएंगे नजर नजरबता दें कि अब विक्की कौशल  बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, जी हां, ये दोनों एक्टर्स संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं. बता दें कि आलिया भट्ट भी इस फिल्म में अहम भूमिा में नजर आने वाली हैं.  इस फिल्म को लेकर खूब शोर मचा हुआ है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस इन तीनों स्टार्स को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. 

ये भी पढ़ें: कभी थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, को-स्टार संग रहे अफेयर के चर्चे, फिर करियर के पीक पर छोड दी थी इंडस्ट्री, आज जी रही गुमनाम जिंदगी