Mira Kapoor Cooking: बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में इस बार दिवाली की शानदार धूम दिखाई दी. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के तमाम सितारों ने इस बार दो साल की कसर को जमकर निकाला. रोज किसी न किसी स्टार के घर पर दिवाली (Diwali) की पार्टी रखी गई. फिल्मी सितारों ने अपने फैंस के साथ एक दूसरे को दिवाली की ढेर सारी बधाई भी दी. इसी बीच मीरा कपूर ने अपने किचन से कुकिंग करते हुए वीडियो को शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया है. आइए जानते हैं कि मीरा कपूर ने अपने किचन में कौन सी डिश बनाई है.


इस डिश को बनाया


दिवाली के मौके पर हर कोई एक दूसरे का मुंह मीठा करवाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मीरा कपूर ने काजू की कतली बनाई. इस मिठाई को दिवाली पर खासकर पसंद किया जाता है. शेयर की तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि मीरा अपनी शानदार ड्रेस पहने हुए कितनी मेहनत के साथ काजू कतली बनाने के लिए मेहनत करती हुई दिखाई दे रही हैं. शेयर फोटो में मीरा अपने एक बर्तन में चम्मच को घुमाती हुई नजर आ रही है. काजू कतली बनाते हुए मीरा ने लिखा कि 'चूल्हा जलाना और सब (Chulha jalana and all).'






अक्सर करती है वीडियो शेयर


मीरा कपूर (Mira Kapoor) इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर गजब की फैन फॉलोइंग है. इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मीरा के चार (4) मिलियन फॉलोवर्स हैं. वो आए दिन अपने फैंस के लिए नए-नए फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.


Katrina Kaif ने Vicky Kaushal को लेकर किया दिलचस्प खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान