Katrina Kaif Talk About Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार मिलता हैं. फैंस आए दिन इस जोड़ी की झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी को बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में काफी पसंद किया जाता है. ये जोड़ी आए दिन अपने फैंस के लिए शानदार फोटोज इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करती रहती है. इसके अलावा कैटरीना ने हाल ही में अपने पति विकी कौशल के बारे में एक दिलचस्प खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं कि कैटरीना ने विकी को लेकर कौन सी बात शेयर की है.


कैटरीना कैफ का खुलासा


कैटरीना कैफ ने अपने कॉस्मेंटिक ब्रांड के तीन साल पूरे होने के जश्न को सेलिब्रेट किया. इसी मौके पर कैटरीना ने पिंकविला से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि जब कभी भी उन्हें नींद नहीं आती है तो उनके पति विकी कौशल उनके लिए गाते हैं. इसके साथ जब कैटरीना से विकी कौशल की बहुत प्यारी आदत के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने खुशी के साथ बताया कि विकी को गाने और नाचने से बहुत प्यार है. इसके आगे कैटरीना ने बताया कि उसे डांस और गायन से जो खुशी मिलती है वो देखने लायक होती है.


इस आदत से होती हैं परेशान


इसके अलावा जब कैटरीना कैफ से विकी कौशल की परेशान करने वाली आदत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की विकी कभी-कभी बहुत जिद्दी हो जाते हैं. उनकी इस आदत से परेशान हो जाती हूं.


अपकमिंग प्रोजेक्ट्स


कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रहे है. जहां एक तरफ कैटरीना कैफ सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'टाइगर थ्री (Tiger 3)' को लेकर व्यस्त चल रही हैं, तो वहीं विकी कौशल भी इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है. दोनों के फैंस को इनकी आने वाली फिल्मों का बेस्ब्री से इंतजार रहता है.


Anne Jakapong Jakrajutatip का हुआ मिस यूनिवर्स आर्गनाइजेशन, जानिए कितने मिलियन में हुआ सौदा