Farhan Akhtar Skydiving: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर और एक बेहतरीन एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. एक बार फिर एक्टर चर्चाओं में हैं. वजह है इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी एक फोटो. बता दें, फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो स्काइडाइविंग (Skydiving) करते नज़र आ रहे हैं. उनकी ये फोटो स्पेन की है. वहीं इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘हर संडे किस तरह होना चाहिए.’


उन्होंने जैसे ही इस फोटो को शेयर किया, इस पर लोगों के तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गए, लोकिन हर कमेंट में एक बात ये कॉमन थी कि फरहान की इस फोटो ने लोगों को उनकी फिल्म ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) की याद दिला दी. वहीं फरहान अख्तर की स्काइडाइविंग वाली फोटो को देखते हुए एक यूज़र ने पूछा की ‘भाई तुम्हें तो डर लगता था न.’ तो वहीं कई यूज़र ऐसे भी नज़र आए जिन्होंने फरहान की इस फोटो को देखते हुए ऐसे क्यास लगाने शुरू कर दिए कि जल्द ही ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का पार्ट-2 आने वाला है.






 


‘ज़िंदगी ना मिलगे दोबारा’ एक बेहतरीन


ये फिल्म साल 2011 में आई थी जो फरहान के करियर की बेहतरीन फिल्मों से एक मानी जती है. इनके अलावा इस फिल्म मों ऋतिक रोशन, अभय देओल और कैटरीना कैफ भी नज़र आए थे. वहीं फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया था, जो हमें खुलकर ज़िंदगी जीना, और डर को हराना सिखाते हैं.


ये भी पढ़ें- Haily and Justin Bieber Photo: जस्टिन बीबर के Facial Paralysis के खुलासे के बाद हैली ने सिंगर के साथ शेयर की प्यारी फोटो



Justin Bieber: अरबों के मालिक हैं जस्टिन बीबर, पैरालिसिस से पहले इन बीमारियों के भी हो चुके हैं शिकार