Kamal Haasan Film Vikram Hit On Box Office: लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी फिल्म विक्रम (Vikram) 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमाई के मामले में फिल्म ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. विक्रम (Vikram) की सफलता के लिए कमल हासन (Kamal Haasab) को देशभर से बधाई मिल रही है. बीती रात फिल्म की अपार सफलता के लिए मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi), सलमान खान (Salman Khan) और लोकेशन कनगराज ( (Lokesh Kanagaraj)) ने कमल हासन को बधाई देते हुए सम्मानित किया.


चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ सलमान खान और लोकेश कनगराज को भी देखा जा सकता है. सभी ने फूल और शॉल के साथ कमल हासन को सम्मानित किया. चिरंजीवी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-‘ ''मेरे प्यारे सल्लू भाई @BeingSalmanKhan @Dir_Lokesh और टीम के साथ कल रात मेरे घर पर #विक्रम की शानदार सफलता के लिए मेरे सबसे पुराने दोस्त @ikamalhaasan का जश्न और सम्मान किया गया. यह बेहद गहरी और रोमांचक फिल्म है. !!धन्यवाद मेरे दोस्त !! भगवान आपको और शक्ति दे!''






थिएटर्स पर रिलीज होने के बाद से ही विक्रम तारीफे बरोट रही है. फिल्म में कमल हासन एक रिटायर्ड रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने बेटे की मौत का बदला लेता है. वह नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो में एक अंडरकवर ऑफिसर होता है.  वहीं विजय सेतुपति और फहद फाजिल भी अहम रोल में दिखें. फिल्म का डायरेक्शन लोकेशन कनगराज ने किया है और कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने प्रोड्यूस किया. इसके डायलॉग रतना कुमार और लोकेश ने लिखे हैं. कमल हासन, विजय और फहाद अलावा इसमें कालिदास जयराम, नारायण और अर्जुन दास सपोर्टिंग रोल में नजर आएं. वहीं तमिल सुपरस्टार सूर्या को 5 मिनट के कैमियो रोल में देखा गया.


कमाई के मामले में भी विक्रम (Vikram) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. हफ्तेभर में ही फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अकेले तमिलनाडु में फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की अपार सफलता और कमाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कमल हासन (Kamal Haasan) की विक्रम फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही और कमाई के नए रिकार्ड्स बनाने में लगी हुई है. 


ये भी पढ़ें- Vikram Box Office Collection: कमल हासन की फिल्म कर रही ताबड़-तोड़ कमाई, अकेले तमिलनाडु में कमा लिए इतने करोड़


Vikram Success Party: 200 करोड़ के पार पहुंचा फिल्म विक्रम का बॉक्सऑफिस कलेक्शन, कमल हासन ने मनाया सक्सेस का जश्न