Education of Ayushman Khurana: बॉलीवुड में अलग तरह के किरदार निभाकर दर्शकों के बीच छा जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना का नाम हिंदी फिल्म जगत के सबसे रिस्क टेकिंग कलाकारों में लिया जाता है. उन्होंने साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म विकी डोनर में एक स्पर्म डोनर का किरदार निभाकर सबको चौका दिया था. हालांकि उनकी ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया. फिल्म की सफलता के बाद आयुष्मान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


इनके निभाए किरदारों को भुला पाना काफी मुश्किल है. फिर चाहे वो फिल्म नौटंकी साला में राम परमार का किरदार हो, फिल्म बेवकूफियां में मोहित चढ्ढा का रोल हो, फिल्म दम लगा के हईशा में प्रेम प्रकाश तिवारी की भूमिका हो, फिल्म बरेली की बर्फी में चिराग दुबे का रोल हो या फिर फिल्म बधाई हो में नकुल कौशिक का किरदार हो. हर फिल्म में आयुष्मान ने अपने किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाई. आयुष्मान खुराना का जिक्र फिल्मी गलियारों के उन कलाकारों में भी किया जाता है जो इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे कलाकार हैं.


स्कूलिंग और हायर एजुकेशन


आयुष्मान का जन्म चंडीगढ़ में 14 सितंबर 1984 को हुआ था. स्कूलिंग के लिए उन्हें चंडीगढ़ के सेंट जॉन स्कूल भेजा गया. अपनी हायर एजुकेशन के लिए ये चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज गए, जहां से इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की.


फिलहाल इन दिनों ये अपनी आने वाली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में बिज़ी हैं. हाल ही में आयुष्मान की फिल्म अनेक आई थी, जिसे दर्शकों की ओर से उम्मीद के मुताबिक प्यार नहीं मिला. फिल्म पहले हफ्ते में सिर्फ साढ़े 7 करोड़ ही कमा सकी थी.


Bollywood Actress Education: दीपिका पादुकोण रही हैं कॉलेज ड्रॉप आउट, जानें अमीषा पटेल से प्रीति ज़िंटा तक ने कहां तक की पढ़ाई


Bollywood Actors Education: सैफ अली खान ने लंदन तो रणबीर कपूर ने न्यूयॉर्क से की पढ़ाई, जानें जॉन-ऋतिक कितने पढ़े-लिखे हैं