Education of Bollywood Stars: ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, रणबीर कपूर और जॉन अब्रॉहम इस दौर के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. इनकी फैन फोलोविंग भी लाखों करोड़ों में है. इन सितारों की फिल्मों का दर्शक हमेशा इंतज़ार करते हैं. इसके अलावा इनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए भी फैंस बेताब रहते हैं. ऐसे में हम आपको इन सभी सितारों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बता रहे हैं. 


ऋतिक रोशन


बॉलीवुड में कोई मिल गया, धूम 2, जोधा अकबर, सुपर 30, क्रिश सिरीज और गुजारिश जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले ऋतिक रोशन पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी आगे रहे हैं. उनकी स्कूलिंग मुम्बई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई है और सिंधेनाम कॉलेज मुम्बई से कॉमर्स से बैचलर की डिग्री हासिल की है.


सैफ अली खान


बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से फेमस सैफ अली खान का नाम इंडस्ट्री के सफल अभिनेताओं में लिया जाता है. फिल्म ओमकारा में लंगड़ा त्यागी का किरदार कौन भूल सकता है. ऐसे ही कई किरदारों से लोगों के दिलों में बसने वाले सैफ अली खान पढ़ाई-लिखाई के दौरान बहुत अच्छे छात्र थे. लॉरेंस स्कूल, सनावर और लॉकर्स पार्क स्कूल, हार्टफोर्डशायर से स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर उन्होंने यूके के विनचेस्टर (Winchester) कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.


रणबीर कपूर


कपूर खानदान में जन्में रणबीर कपूर को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता हैं. फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर ने बर्फी और रॉकस्टार जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया. अभिनय में महारत रखने वाले रणबीर पढ़ाई में भी चैंम्पियन रहे हैं. उन्होंने फिल्म की तमाम बारीकियों को न्यूयार्क (New York) के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट (School of Visual Art) और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट (The Lee Strasberg Theatre & Film Institute) से शिक्षा हासिल की. रणबीर ने स्कूली शिक्षा मुंबई से ली.


जॉन अब्रॉहम


फिल्म जिस्म से अपने करियर को शुरू करने वाले जॉन अब्रॉहम ने कई हिट फिल्मों में काम किया.  फिल्म धूम में इनके किए कबीर के रोल को फैंस आजतक याद करते हैं. जॉन के बारे में काफी कम लोग ही जानते होंगे कि वे मुम्बई यूनिवर्सिटी (University of Mumbai) से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं और मुम्बई एजुकेशनल ट्रस्ट (Mumbai Educational Trust) से एमबीए (MBA) किया है.


Bollywood Actress Education: ऐश्वर्या, करीना से लेकर जूही चावला और रानी मुखर्जी तक, इन अभिनेत्रियों की पढ़ाई-लिखाई जान दंग रह जाएंगे


Bollywood Actors Education: बॉलीवुड के तीनों खान और अमिताभ बच्चन ने कितनी पढ़ाई की, कौन रहा है ड्रॉप आउट? जानें सबकुछ