Bobby Deol In Ramayana: संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को शानदार सफलता मिली है.ये फिल्म साल 2023 की दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं इस फिल्म की ग्रैंड सक्सेस के बाद  रणबीर कपूर अब साईं पल्लवी और यश के साथ 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच ये भी  अटकलें लगाई जा रही थीं कि मेकर्स फिल्म में कुंभकर्ण की भूमिका के लिए एनिमल के अबरार हक यानी बॉबी देओल को लाने पर विचार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं कि क्या बॉबी नितेश तिवारी की 'रामायण'  में कुंभकर्ण का रोल प्ले करेंगे या नहीं?


क्या 'रामायण' में कुंभकर्ण का रोल प्ले करेंगे बॉबी देओल?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल की टीम ने एक्टर के रामायण में कुंभकर्ण का रोल प्ले करने की सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि ये सारे रूमर्स गलत हैं.  इसके साथ ही टीम ने ये भी क्लियर कर दिया है कि बॉबी देओल नितेश तिवारी की 'रामायण' में शामिल नहीं हैं. यानी बॉबी देओल फिल्म में कुंभकर्ण का रोल नहीं कर रहे हैं. 


'रामायण' में कैकेयी का रोल निभाएंगीं लारा दत्ता?
 वहीं ये भी रूमर्स फैल रहे है कि मेकर्स लारा दत्ता को फिल्म में कैकेयी के रोल के रोल के लिए यानी राजा दशरथ की तीसरी पत्नी और राजकुमार भरत की मां के रूप में कास्ट करने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक लारा इस प्रोजेक्ट के लिए काफी हद तक बोर्ड पर हैं, जबकि बॉबी 'एनिमल' की सफलता के बाद कई प्रस्तावों के बीच अपने ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सनी देओल को फिल्म में भगवान हनुमान के रोल के लिए लिया गया है. हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.


 'रामायण' की स्टार कास्ट अभी नहीं हुई है फाइनल
बता दें कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर द्वारा राम का रोल प्ले करने के रूमर्स भी फैले हुए हैं. वहीं सीता के रोल में साई पल्लवी और रावण के रोल में यश के नजर आने की अफवाहें फैली हुई हैं. हालांकि इन तमाम रूमर्स के बीच सच यही है कि अभी तक फिल्म के लिए कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि नितेश तिवारी की रामाणय में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगें. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.


ये भी पढ़ें: Captain Miller vs Ayalaan BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' के बीच बराबर की टक्कर!, दोनों फिल्मों के चौथे दिन का कलेक्शन जान रह जाएंगे हैरान