Throwback: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच अनबन चल रही है. दोनों अलग रह रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने इस पर कोई बात नहीं की है. ये पहली बार नहीं है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच खटपट की खबरें आईं हों. इससे पहले भी दोनों के अलग होने की खबरें आईं थीं. जिस पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बातचीत करके सब रिपोर्ट्स पर लगाम लगा दी थी.


टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इंटरव्यू में इन सब अफवाहों पर विराम लगा दिया था. ऐश्वर्या ने अभिषेक को बेस्ट हसबैंड कहा था. साथ ही उनके लिए अपना प्यार और रिसपेक्ट जाहिर की थी.


आराध्या के लिए आए साथ
लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में नजर नहीं आ रहे हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर भी वह उनके साथ नहीं थे. ऐश्वर्या ने अपना बर्थडे आराध्या और अपनी फैमिली के साथ मनाया था. हाल ही में आराध्या के लिए एनुअल डे सेलिब्रेशन में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों पहुंचे थे. दोनों की साथ में कई फोटोज और वीडियो भी वायरल हुई थीं.


कबड्डी मैच के लिए आए साथ
हाल ही में मुंबई में कबड्डी मैच हुआ था. जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या और ऐश्वर्या साथ में दिखे थे. पूरे परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. चारों अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को चियर करते नजर आ रहे थे.


वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन में नजर आईं थीं. इस फिल्म में ऐश्वर्या की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. वहीं अभिषेक की बात करें तो वह घूमर में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने कोच का किरदार निभाया था. अभिषेक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी.