Bobby Deol-Neelam Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम (Neelam Kothari) की लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही. नीलम का नाम वैसे तो कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन अभिनेता गोविंदा के साथ उनके अफेयर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. कहा जाता है कि गोविंदा से अलग होने के बाद नीलम की लाइफ में एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. 


पिता धर्मेंद्र थे खिलाफ
शुरू में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पूजा भट्ट की वजह से नीलम और बॉबी देओल का ब्रेकअप हुआ है. हालांकि यह बात सच नहीं थी. बॉबी देओल और नीलम का ब्रेकअप एक्टर के पिता धर्मेंद्र की वजह से हुआ था. दरअसल, धर्मेंद्र नीलम को अपने घर की बहू बनाना नहीं चाहते थे. वहीं यह भी कहते हैं नीलम के घरवाले भी बॉबी और उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. ऐसे में बॉबी और नीलम को न चाहते हुए भी एक-दूसरे से अलग होना पड़ा. 






90 की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं नीलम 
बॉबी देओल के साथ ब्रेकअप के बाद ऐसा माना जा रहा था कि देओल परिवार के साथ नीलम कभी काम नहीं करेंगी. हालांकि लोगों की सोच को गलत साबित करते हुए और अपनी पर्सनल लाइफ को साइड में रखते हुए एक्ट्रेस ने बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल के साथ फिल्म में काम किया था. बता दें, नीलम 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं, जो अग्निपथ, इल्ज़ाम, पाप की दुनिया, अफ़साना और घर का चिराग जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. बात करें पर्सनल लाइफ की तो जहां नीलम ने साल 2011 में समीर सोनी से शादी की, वहीं बॉबी देओल ने 1996 में तान्या से लव मैरिज की. आज ये दोनों ही अपनी-अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं.


ये भी पढ़ें: 


'वो पैदाइशी झूठी है, उसे सायकायट्रिस्ट की...', जब रवीना टंडन पर बुरी तरह भड़क गए थे अजय देवगन, कही थी ये बातें