Ajay Devgn Angry On Raveena Tandon: 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने टाइम में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. फिल्मों के साथ ही रवीना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं. रवीना का नाम अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन के साथ भी जुड़ा. इस जोड़ी को दर्शकों ने फिल्म 'दिलवाले' में खूब पसंद किया. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे, लेकिन जब इनके बीच करिश्मा कपूर आईं तो दोनों के रिश्ते में भी दरार आ गई.


रवीना टंडन ने किया खुलासा 
रवीना टंडन बता चुकी हैं कि वे अजय देवगन के साथ रिश्ते में थीं और उन्होंने यह भी दावा किया था कि अजय ने उन्हें लव लेटर्स भी लिखे थे, जो सबूत के तौर पर वे दिखा भी सकती हैं. रवीना ने जब यह दावा किया, तब से अजय और उनके रिश्ते बिगड़ गए. रवीना टंडन के इन दावों को सुन कर अजय गुस्से से आगबबूला हो गए थे. उन्होंने बाद में एक्ट्रेस का नाम उनके नाम के साथ जोड़ने को महज एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. अजय ने रवीना को ड्रामेबाज के साथ पैदाइशी झूठी तक करार दे दिया था. 






अजय की बहन की फ्रेंड थीं रवीना 
अजय देवगन ने कहा था कि रवीना उनकी बहन नीलम की फ्रेंड थीं. इस वजह से घर पर उनका आना-जाना लगा रहता था. जब रवीना ने इस तरह की हरकतें शुरू की तो वे उन्हें भगा भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. फिलहाल दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. अजय देवगन ने जहां काजोल से शादी की, वहीं रवीना ने कारोबारी अनिल थडानी को अपना हमसफर चुना.


ये भी पढ़ें:


द फेम गेम से लेकर माई तक... थ्रिलर्स देखने के हैं शौकीन तो ये रही बेस्ट Web Series की लिस्ट