जोधपुर: सुपरस्टार सलमान खान समेत पांच सितारों के लिए आज का दिन बड़े फैसले का दिन है. बीस  साल पुराने काला हिरण शिकार केस में आरोपी पांचों सितारों पर आज जोधपुर की अदालत फैसला सुनाएगी. सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे , तब्बू और नीलम जोधपुर पहुंच चुके हैं और आज सुबह 11 बजे तक फैसला आने की उम्मीद है.


सलमान के साथ उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा भी जोधपुर पहुंची हैं. सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और आईपीसी की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं.


आज का मामला क्या है?


साल 1998 में सलमान, सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे थे. शूटिंग के दौरान ही इन पांचों पर जोधपुर में अलग अलग जगहों पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. आरोप है कि साल 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात सलमान खान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था. आज जिस मामले में फैसला आना है वो कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का है.


In Depth: काला हिरण शिकार मामले में फैसले से पहले जानें इस केस से जुड़ा हर पहलू


अगर सजा हुई तो सलमान कितने साल के लिए जेल जाएंगे?


सलमान खान के साथ-साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ. सलमान समेत पांचों सितारों पर वन्य जीव संरक्षण की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. काला हिरण शिकार केस में सलमान और बाकी चार आरोपियों के खिलाफ अगर दोष साबित होता है, तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इस मामले में आरोपियों को एक  से छह  साल तक की सजा हो सकती है.


हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे थे पांचों सितारे


साल 1998 में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान इन पांचों पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. फिल्म हम साथ साथ हैं तो सुपर हिट रही थी लेकिन सलमान समेत पांच सितारे एक ऐसे मुकदमे में घिर गए जो बीस साल चला और अब हिरणों के शिकार से जुड़े चार केस के आखिरी केस में आज फैसला आ रहा है.


सरकारी वकील का क्या कहना है?


सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने कहा है कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे. हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलायी और उनमें से दो हिरण मार दिये थे. उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए. उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.


काला हिरण मामला: फैसले से पहले रानी मुखर्जी ने सलमान खान के लिए दिया ये मैसेज


सलमान के वकील ने क्या कहा?


आरोपों से इंकार करते हुए सलमान के वकील एच.एम. सारस्वत ने कहा है कि अभियोजन पक्ष की कहानी में कई खामियां हैं. उन्होंने यह भी दलील दी कि अभियोजन यह साबित करने में भी विफल रहा है कि काले हिरण बंदूक की गोली से ही मारे गये थे और ऐसी स्थिति में इस तरह की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता.


इस मामले में दो अन्य आरोपी दुष्यंत सिंह और दिनेश सिंह हैं. हिरण के शिकार के समय दुष्यंत सिंह कथित रूप से सलमान के साथ था जबकि दिनेश सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह सलमान खान का सहायक है.


न्याय की पूरी उम्मीद- बिश्नोई टाईगर फोर्स


सलमान खान समेत बाकी सितारों पर फैसले में चंद घंटे का समय बचा है. काले हिरण की रक्षा को लेकर काम करने वाले बिश्नोई टाईगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद का कहना है कि भले लंबा समय लगा हो लेकिन न्याय की पूरी उम्मीद है.


सलमान खान समेत बाकी सितारों पर आज फैसला हो जाएगा कि उन्हें जेल जाना है या राहत मिलती है. जोधपुर जेल के आईजी विक्रम सिंह का कहना है कि अगर इन सितारों को सजा मिलती है और जेल आना पड़ता है तो वो इसके लिए तैयार हैं.


वीडियो देखें-