Birthday Special Vivek Oberoi: पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज अपनी मैरिड लाइफ जी रही हैं. लेकिन उनके साथ दो ऐसे नाम जुड़े जो हमेशा के लिए इतिहास में छप गए. एक नाम तो सलमान खान है जिनके साथ उनका बहुत बुरा ब्रेकअप हुआ था, जैसा कि आपने हर मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा या सुना होगा. वहीं दूसरा नाम विवेक ओबरॉय का है जिनके किस्से जग जाहिर हैं.

Continues below advertisement

ऐसा बताया जाता है कि सलमान और विवेक ओबरॉय के बीच पंगा ऐश्वर्या की वजह से ही हुआ था. हालांकि, आज विवेक और ऐश्वर्या अपनी-अपनी लाइफ जी रहे हैं. विवेक ओबरॉय इस साल अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. फिल्मों के अलावा विवेक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं. उनकी लाइफ का एक अहम किस्सा आज उनके बर्थडे के मौके पर चलिए बताते हैं.

विवेक ओबरॉय का फैमिली बैकग्राउंड

3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में विवेक ओबरॉय का जन्म हुआ. इनका पूरा नाम विवेकानंद ओबरॉय है जिसमें आनंद ऑन पेपर है. विवेक पॉपुलर एक्टर सुरेश ओबरॉय के इकलौते बेटे हैं. विवेक ने मीठीबाई कॉलेज ग्रेजुएशन किया और इसके बाद एक्टिंग की ट्रेनिंग के लिए एक वर्कशॉप ज्वाइन करने लंदन गए.

विवेक की मां यशोधरा ओबरॉय की फैमिली पंजाबी है जिनकी फैमिली चेन्नई में सैटल्ड है और उनका बड़ा बिजनेस है. इस वजह से विवेक की मां तमिल भाषा भी जानती हैं और इसी वजह से विवेक को हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी और तमिल भाषा भी अच्छे से आती है.

विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय की स्टोरी

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी के चर्चे आज भी होते हैं. लेकिन उनकी लव स्टोरी का अंत साल 2002 खत्म होते-होते होने लगा था. वजह सलमान खान का पोजेसिव नेचर था और सलमान से दूरी बनाने के लिए ऐश्वर्या फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने लगीं. उस दौरान वो 'क्यों हो गया ना' की शूटिंग कर रही थीं जब उनकी मुलाकात विवेक से हुई.

विवेक के साथ उनकी दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ीं. कुछ महीनों में विवेक-ऐश्वर्या डेट करने लगे और इस बात से सलमान बहुत गुस्से में रहने लगे, उसी दौरान उन्होंने विवेक को धमकाना भी शुरू किया जिसके बारे में विवेक ने खुद बताया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल 2003 को विवेक ओबरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें सलमान पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस दौरान विवेक ने हा था कि सलमान खान ने उन्हें रात में 12.30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगभग 40 फोन किए. इस दौरान उन्होंने विवेक को गालियां दीं और जान लेने की धमकी दी. उसी दौरान विवेक-ऐश्वर्या के किस्से सामने आए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक का ऐसा करना ऐश्वर्या को पसंद नहीं आया और उन्होंने विवेक से भी दूरियां बनाईं. इसके बाद ऐश्वर्या की दोस्ती अभिषेक से हुई और बाद में साल 2007 में उन्होंने अभिषेक से शादी कर ली. वहीं बाद में जब विवेक से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी शादी हो गई और अब इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए.

विवेक ओबरॉय की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक की प्रियंका अल्वा से साल 2009 के आस-पास मुलाकात हुई थी. बताया जाता है कि विवेक ओबरॉय को प्रियंका को देखते ही प्यार हो गया था और उन्होंने शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. 29 अक्टूर 2010 को दोनों ने शादी की. बता दें, प्रियंका अलावा कर्नाटक के पूर्व विधानसभा सदस्य जीवराज अल्वा की बेटी हैं. प्रियंका और विवेक की एक बेटी और एक बेटा है.

विवेक ओबरॉय की फिल्में

विवेक ओबरॉय ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी (2002) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'मस्ती', 'युवा', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'दम', 'कृष 2', 'ग्रैंड मस्ती', 'साथिया', 'जिला गाजियाबाद', 'होम डिलीवरी' जैसी फिल्में कीं. फिल्मों में विवेक का खास करियर नहीं बना इसलिए उन्होंने फिल्मों के साथ बिजनेस भी जारी रखा.

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रहीं Hina Khan ने दी हेल्थ अपडेट, कहा- 'बस आप लोग दुआ करें...'