Hina Khan Health Update: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं. इस दौरान समय समय पर हिना अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं. 2 सितंबर को हिना खान ने फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को बताया है.

Continues below advertisement

हिना खान ने वीडियो में कई बातें कहीं और फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की है. हिना खान ने विग पहना था और दिखने में खूबसूरत लग रही हैं. हिना के अंदर का जज्बा देखकर फैंस भी खुश हैं और उन्हें हार्ट इमोजी भेज रहे हैं.

हिना खान ने दी अपनी हेल्थ अपडेटएक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना हेल्थ अपडेट देती नजर आ रही हैं. हिना खान डरी हुई लग रही थीं लेकिन खुद में कॉन्फिडेंस दिखा रही हैं. हिना खान बेहद हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं.

Continues below advertisement

वीडियो में हिना खान कहती हैं, 'हाय...आप सभी कैसे हैं दोस्तों? क्या चल रहा है? मैंने सोचा आपको जल्दी से छोटा सा हेल्थ अपडेट दे दूं. आप लोगों को मेरी चिंता रहती है कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है. यहां मैं आपको बता देना चाहती हूं वरना लोग कहते हैं कहां गई, कैसी है, ठीक है कि नहीं. लेकिन मैं ठीक हूं, मैं अच्छा कर रही हूं.'

'आप सभी लोग दुआ करें, समय है गुजर जाएगा...'हिना ने आगे कहा, 'मेरे 5 डायग्नोज हो चुके हैं 3 और बाकी हैं. कभी कभी बहुत मुश्किल होता है तो कभी सब अच्छा है. आज मैं अच्छा महसूस कर रही हूं, कभी मुझे गुस्सा आता है सॉरी लेकिन मैं हीर कर रही हूं. बाकी सब ठीक है और आप सभी लोग दुआ करें. समय है गुजर जाएगा, इसे गुजरना ही होगा. मुझे मेरे खुदा पर पूरा भरोसा है.'

हिना खान को क्या बीमारी है?टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ समय पहले अपने ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और वो ठीक हो जाएंगी ऐसी पूरी उम्मीद है. बाद में उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था. इसके बाद वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि वो जब तक ठीक नहीं हो जातीं वे विग लगाएंगी. 

यह भी पढ़ें: बेहतरीन क्रिकेटर जो पहले बना इंजीनियर फिर चुनी एक्टिंग, दबंग 3' के इस विलेन को पहचाना?