Afsana Khan Unknown Facts: कभी उन्होंने 'तितलियां' उड़ाईं तो कभी 'लल्ला लल्ला लोरी' गाकर फैंस का दिल बहलाया. बात हो रही है पंजाब की मशहूर सिंगर अफसाना खान की, जिनका जन्म 12 जून 1994 के दिन पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के बादल गांव में हुआ था. बता दें कि संगीत के प्रति अफसाना खान को बचपन से ही लगाव था. दरअसल, अफसाना के दादा-पिता और भाई भी संगीतकार हैं. यही वजह रही कि स्कूल के दिनों में ही अफसाना का रुझान संगीत के प्रति रहा.


ऐसे शुरू हुआ था अफसाना का करियर


बता दें कि अफसाना ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से की थी. वह सबसे पहले साल 2012 के दौरान सिंगिंग रियलिटी शो 'वॉयस ऑफ पंजाब सीजन 3' में नजर आई थीं. इस शो में वह टॉप 5 तक पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने 'राइजिंग स्टार' नाम के रियलिटी शो में भी अपनी आवाज का जादू दिखाया, जिससे अफसाना की शोहरत काफी तेजी से बढ़ने लगी. इस रियलिटी शो में अफसाना सातवें नंबर पर रही थीं. अफसाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस रियलिटी शो के ऑडिशन के लिए पहुंचीं तो उन्हें बॉलीवुड का कोई भी गाना नहीं आता था. उन्होंने ऑडिशन के वेन्यू पर ही 'जग सूना सूना लागे' गाना तैयार करके सुनाया, जिसके बाद वह शो में चुनी गई थीं.


अफसाना को ऐसे मिली कामयाबी


दो रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली अफसाना खान ने इसके बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री कदम रख दिया. बतौर सिंगर उन्हें 'जट्टा सारेम वे तू ढाक्का करदे' गाने से लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए और वह मशहूर होती चली गईं. अफसाना खान बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुकी हैं.


विवादों से भी जुड़ा अफसाना का नाम


अपने गानों को लेकर चर्चा में रहीं अफसाना खान का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा. दरअसल, अफसाना के खिलाफ साल 2020 के दौरान शिकायत दर्ज हुई थी. उस दौरान अफसाना खान बादल गांव स्थित उस सरकारी स्कूल में गई थीं, जिसमें उन्होंने पढ़ाई की थी. स्कूल में अफसाना ने अपने गाने 'धक्का' की कुछ लाइनें गुनगुनाई थीं. इस मामले में अफसाना के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ था और उन पर गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. जब अफसाना खान बिग बॉस 15 में शामिल हुईं, उस वक्त भी वह ट्रोल हुई थीं. उस वक्त अफसाना खान ने खुद को चाकू मारने की कोशिश की थी. इसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था.


Ajmer 92: सैकड़ों लड़कियों का बलात्कार... ब्लैकमेल... आत्महत्या... पढ़ें दिल दहला देने वाली असली कहानी