Pavan Malhotra Unknown Facts: दिलवालों की दिल्ली में 2 जुलाई 1958 के दिन जन्मे पवन मल्होत्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. दरअसल, वह उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें शोहरत 'नुक्कड़' पर मिली. वहीं, उनकी किस्मत ही उन्हें एक ऐसे मोड़ पर ले गई कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया और घर-घर में छा गए. बर्थडे स्पेशल में हम आपको पवन मल्होत्रा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


किस्मत ने कराई कलाकारी की दुनिया में एंट्री
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पवन ने कभी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बारे में सोचा तक नहीं था. वहीं, उनके पिता चाहते थे कि वह उनका कारोबार संभाले, लेकिन किस्मत ने पवन को अलग ही राह पर डाल दिया. दरअसल, पवन डीयू से आर्ट्स में ग्रैजुएशन कर चुके थे. एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ थिएटर देखने गए थे और खुद भी इसी दुनिया की तरफ कदम बढ़ा बैठे. वह खुद थिएटर करने लगे. इसके बाद साल 1986 में पवन को दूरदर्शन के सीरियल नुक्कड़ में काम करने का मौका मिला और वह घर-घर में छा गए. 


ऐसा रहा पवन का करियर 


पवन ने साल 1984 के दौरान फिल्म 'अब आएगा मजा' में काम किया और बॉलीवुड डेब्यू कर लिया. इसके बाद वह 1985 के दौरान फिल्म खामोश और 1989 के दौरान फिल्म बाघ बहादुर में नजर आए. दोनों फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड जीते थे. इसके अलावा पवन ने सलीम लंगड़े पे मत रो, ब्लैक फ्राईडे, डॉन (फरहान अख्तर निर्देशित), भाग मिल्खा भाग और रुस्तम आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं.


कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके पवन


बता दें कि पवन मल्होत्रा अपने फिल्मी करियर में निगेटिव और पॉजिटिव हर तरह के किरदार निभा चुके हैं. वहीं, कई फिल्मों के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. पवन वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ग्रहण' में अपनी जबर्दस्त अदाकारी से जान फूंक दी थी.


दीपिका और शोएब के बेटे की तबियत में सुधार, एक्ट्रेस बोलीं- 'अब हम उसका चेहरा साफ देख सकते हैं...', एक्टर ने बताया 'बेस्ट ईदी'