Ananya Pandey On Affair Rumors With Aditya: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के बीच अफेयर होने की अफवाहें लंबे समय से जारी हैं. ये सिलसिला तबसे शुरू हुआ जबसे 'कॉफी विद करण' शो में करण जौहर ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि एक पार्टी में अनन्या और आदित्य एक कॉर्नर में खड़े बातें कर रहे थे. इसके बाद दोनों को मनीष मल्होत्रा की पार्टी में भी एक साथ स्पॉट किया गया था. कुछ समय पहले भी दोनों को करण जौहर के घर पर एक डिनर पार्टी में एक साथ देखा गया था.


अनन्या और आदित्य मनीष मल्होत्रा के लिए एक साथ रैंप पर भी चले थे. तब भी लोगों को उनके बीच केमिस्ट्री दिखाई दी थीं. अब ई-टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक हाल ही में अनन्या ने अपने एक इंटरव्यू में अपने और आदित्य के अफेयर के चर्चों पर बात की. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा- 'क्यूरियस होना अच्छी बात है... इसीलिए लोगों को ये अंदाजे लगाते रहने चाहिए कि मैं किसे डेट कर रही हूं.'


'लाइगर' को लेकर कही ये बात
अनन्या को आखिरी बार वरुण देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था. हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी. इसे लेकर अनन्या ने कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं हैं, ये घिसी-पिटी बातें हैं और ये उनकी जर्नी का हिस्सा है, ये उनकी मंजिल नहीं है. अनन्या ने कहा कि उन्होंने इससे सबक सीखा है और वे हार नहीं मानेंगी. उनके मुताबिक हार से निराश नहीं होनी चाहिए, बल्कि अपनी नाकामी से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए.


'ड्रीम गर्ल 2' और 'खो गए हम कहां' में आएंगी नजर
बता दें कि अनन्या बहुत जल्द 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमें वे आयुष्मान खुर्राना के साथ दिखाई देंगी. अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका कैरेक्टर काफी मजेदार है और कहानी उनके ही कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. अनन्या इसी साल सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म 'खो गए हम कहां' में भी नजर आएंगी. दोस्ती और डिजिटल दौर में रिश्तों पर बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होनी है.


ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 2: आकांक्षा-जद हदीद के Kiss को यूजर ने बताया लव जिहाद, देवोलीना ने दिया करारा जवाब, बोलीं- अगर आप हर बेकार चीज...