Anubhav Sinha Unknown Facts: 22 जून 1965 के दिन उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे अनुभव सिन्हा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों के जनक माने जाते हैं. इस लिस्ट में थप्पड़, अनेक, आर्टिकल 15 और मुल्क जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनसे उन्होंने ऑडियंस पर अलग तरह की छाप छोड़ी है. हालांकि, तमाम काबिलियत के बावजूद अनुभव सिन्हा विवादों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनुभव सिन्हा की जिंदगी और विवादों से रूबरू करा रहे हैं.


इंजीनियरिंग के बाद फिल्मी दुनिया में रखा कदम


अनुभव सिन्हा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गढ़वाल में हुई, जबकि इंटरमीडिएट उन्होंने इलाहाबाद और वाराणसी से किया. इसके बाद 1988 में उन्होंने अलीगढ़ मुस्ल‍िम यूनिवर्स‍िटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने दो साल तक दिल्ली में बतौर इंजीनियर काम भी किया. बता दें कि मुंबई जाने के बाद अनुभव सिन्हा ने 1994 तक पंकज पाराशर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. वहीं, साल 2000 में फिल्म तुम बिन से बतौर निर्देशक अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.


मनोज बाजपेयी के रूममेट थे अनुभव


बता दें कि अनुभव सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी के अच्छे दोस्त हैं. कॉलेज के दिनों में दोनों रूममेट थे. वहीं, स्ट्रगलिंग के दिनों में भी दोनों साथ थे, जिसका जिक्र अनुभव सिन्हा ने कपिल शर्मा शो में किया था. अनुभव सिन्हा ने बताया था कि मनोज बाजपेयी जमीन पर बैठकर हमारे लिए रोटियां सेंकते थे. वह जमीन पर बैठकर हमारे लिए रोटियां बनाते थे और हम तीन-चार दोस्त आराम से खाना खाते थे.


इन विवादों में फंस चुके हैं अनुभव


गौरतलब है कि अपनी फिल्मों के अलावा अनुभव सिन्हा कई बार विवादों में फंस चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक साल बाद उन्होंने लिखा था कि एसएसआर सीजन 2 जल्द आ रहा है. इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए थे. वहीं, कोरोना काल में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. वह पूर्व सीजेई रंजन गोगोई और दिल्ली बीजेपी पर भी तंज कस चुके हैं. इसके अलावा जब फिल्म थप्पड़ को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था, तब वह सरेआम गाली-गलौज करने लगे थे.


Amrish Puri Birthday: जब 20 दिन तक रोशनी से रूबरू नहीं हो पाए थे अमरीश पुरी, मिस्टर इंडिया से जुड़ा है यह किस्सा