Adipurush Box Office Collection Day 6: प्रभास-कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. लंबे इंतजार के बाद 16 जून को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस से नेगेटिव रिव्यू मिला था. बाद में फिल्म के डायलॉग और किरदारों के खराब चित्रण को लेकर बवाल मच गया.


हालांकि फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. लेकिन अब लगता है कि फिल्म को लेकर हो रहे विवाद का इसकी कमाई पर असर पड़ रहा है. सोमवार से ‘आदिपुरुष’ की कमाई घटने का सिलसिला शुरू हुआ और अब ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.


आदिपुरुष’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कारोबार किया?
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हालांकि धमाकेदार आगाज के बाद ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई. दरअसल फिल्म से जुड़े विवाद ने इसकी कमाई को चौपट कर दिया.रविवार को 69.1 करोड़ की शानदार बिजनेस करने वाली ‘आदिपुरुष’ ने सोमवार को महज 16 करोड़ की कमाई की थी. वहीं मंगलवार को फिल्म का कारोबार और घट गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.70 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म के बुधवार यानी रिलीज के 6ठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद झटका देने वाले हैं


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ बुधवार यानी अपनी रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 7.50 करोड़ ही जुटा पाई. यानी बुधवार को एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ की कमाई में भारी गिरावट आई है. हालांकि फिल्म ने 250 करोड़ की कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ इसकी कुल कमाई अब 255.30 करोड़ रुपये हो गई है.


 आदिपुरुष की घटती कमाई देख मेकर्स ने उठाया ये कदम
600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म की घटती कमाई मेकर्स के होश उड़ा रही है. ऐसे में मेकर्स ने अब एक पैंतरा अपनाते हुए इसके 3डी टिकट्स की कीमत अगले दो दिन के लिए कम कर दी है. टी-सीरीज ने एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है कि 22 जून और 23 जून को 'आदिपुरुष' की 3D की टिकट्स सिर्फ 150 रुपए में मिलेंगी. इतना ही नहीं मेकर्स ने फिल्म के कई विवादित डायलॉग भी बदल दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म मेकर्स की ये पैंतरेबाजी ‘आदिपुरुष’ के संकट पर भारी पड़ती है या नहीं.


बता दे कि बिग बजट वाली ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन  माता सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण का रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें: -Adipursh की डूबती नैया को बचाने के लिए मेकर्स ने उठाया ये कदम, इतने सस्ते मिलेंगे 3D के टिकट्स