Dhanteras 2023: आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक...वो हसीनाएं जिन्हें सुपरस्टार हसबैंड बुलाते हैं 'घर की लक्ष्मी'
आलिया भट्ट – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम राहा की मॉम यानि आलिया भट्ट का है. जो रणबीर कपूर के घर की लक्ष्मी है. एक्ट्रेस पर उनके पति के साथ सास भी प्यार लुटाती हैं.
मौनी रॉय – टीवी से बॉलीवुड में धाक जमाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार भी उन्हें अपने घर की लक्ष्मी मानते हैं.
रानी मुखर्जी – लिस्ट में बेहतरीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल है. जिन्होंन फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की और वाईआरएफ की किस्मत बदल दी. बता दें कि अब वाईआरएफ के सभी फैसले रानी ही लेती हैं.
अथिया शेट्टी - अथिया शेट्टी का अपने पति केएल राहुल के लिए प्यार तो जगजाहिर है. वहीं पति के साथ अथिया को उनके पिता सुनील शेट्टी भी अपने घर की लक्ष्मी कहते हैं.
काजोल – एक्ट्रेस काजोल भी अजय देवगन के घर की लक्ष्मी है. एक्टर इस बात को कई बार कबूल कर चुके हैं उनकी इतनी सक्सेस के पीछे काजोल का बहुत सपोर्ट है.
अनुष्का शर्मा – एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस लिस्ट में है. जो विराट कोहली के घर की लक्ष्मी है. ये बात विराट भी मानते हैं और एक्ट्रेस को अपने सफल करियर का श्रेय भी देते हैं. बता दें इन दिनों कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.
कैटरीना कैफ – बॉलीवुड एक्ट्रेस को हम सही मायने में घर की लक्ष्मी कह सकते हैं. क्योंकि हर त्योहार पर एक्ट्रेस अपने पति विक्की कौशल और उनकी फैमिली के साथ होती हैं और उसे धूमधाम सेलिब्रेट करते हैं. कैट की सास भी उनसे बेहद प्यार करती हैं.
दीपिका पादुकोण - रणवीर सिंह गर्व से दीपिका पादुकोण को अपने घर की लक्ष्मी कहते हैं. साथ ही वो एक्ट्रेस को बेशुमार प्यार के साथ पूरा सम्मान भी देते हैं.
करीना कपूर खान – एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के घर को अपनी मौजदूगी से और खूबसूरत बना दिया है. इसलिए बेबो उनके लिए साक्षात लक्ष्मी हैं.