Arshi Khan Wedding: अर्शी खान (Arshi Khan) ने रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से सुर्खियां बटोरी थीं. एक बार फिर वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. अर्शी खान अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाने जा रही हैं. उन्होंने इस खबर को खुद कन्फर्म किया है. हालांकि, उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सिर्फ इतना बताया है कि वह एक बिजनेसमैन हैं.


बिजनेसमैन है अर्शी का ब्वॉयफ्रेंड 


ई टाइम्स के साथ बातचीत में अर्शी खान ने बताया कि वह एक साल बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी करेंगी. उन्होंने कहा, 'वह मेरी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है. वह बिजनेसमैन है. मैंने एक साल बाद शादी करने का प्लान नहीं बनाया है. हालांकि, मैं अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं करना चाहती हूं. बिग बॉस 14 के बाद मैंने डिसाइड किया था कि मैं अपने रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखूंगी. अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो फिर से मुझे हर चीज के लिए जज किया जाएगा'.






ईशान मसीह संग क्या है अर्शी का रिश्ता? 


इसके अलावा अर्शी खान से पूछा गया कि क्या वह डांसर ईशान मसीह को डेट कर रही हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं ईशान को चार साल से जानती हूं और हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. लोग समझते हैं कि वह मेरा ब्वॉयफ्रेंड है, क्योंकि मैं उनके साथ काम करती हूं. हम साथ में इवेंट्स और पार्टीज में जाते हैं. मालूम हो कि अर्शी खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशान के साथ वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. 


इन शोज में काम कर चुकी हैं अर्शी खान


बताते चलें कि अर्शी खान बिग बॉस (Bigg Boss) के 11वें और 14वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह 'इश्क में मरजावां' (Ishq Mein Marjawan), 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' (Savitri Devi College & Hospital) और 'विष' (Vish) जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं.


यह भी पढ़ें- Aryan Khan से लेकर Navya Nanda तक...वे स्टार किड्स जिन्होंने फिल्मों को कहा 'ना', चुना दूसरा करियर