Advait Chandan On Laal Singh Chaddha Failure: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने एक्टर के फैंस को काफी निराश किया. 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म की असफलता पर अब फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन (Advait Chandan) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. 


लाल सिंह चड्ढा की असफलता पर बोले निर्देशक अद्वैत चंदन
बता दें, आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' अद्वैत चंदन की दूसरी फिल्म रही. इससे पहले साल 20217 में आई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए दोनों साथ काम कर चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल साबित हुई थी. 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के कार्यक्रम में पीटीआई के साथ अपने एक इंटरव्यू के दौरान 'सीक्रेट सुपरस्टार' निर्देशक ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ लिखा है, उसे निर्देशित करने की प्रक्रिया का मैं वास्तव में आनंद लेता हूं. मुझे इसमें मजा आता है क्योंकि लिखते समय मैंने उसकी पिक्चराइजेशन भी की है. मैं उस प्रक्रिया का लुत्फ उठाता हूं. लाल सिंह चड्ढा पर वो प्रक्रिया मैंने मिस की.'


'सीक्रेट सुपरस्टार' का भी अद्वैत चंदन कर चुके हैं निर्देशन
अद्वैत चंदन ने माना कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' की सफलता के पीछे वजह रही कि फिल्म के निर्देशन के साथ उन्होंने कहानी भी खुद लिखी. अपनी चीजों पर वो काफी आत्मविश्वास महसूस करते हैं. वहीं हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' के आधिकारिक बॉलीवुड रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है.

उन्होंने कहा, 'जो लोग हमारी फिल्में देखने के लिए इतना पैसा खर्च कर रहे हैं, उन्हें आलोचना करने का पूरा अधिकार है. लेकिन मेरा काम सिर्फ जुनून के साथ कहानी सुनाना और अपना 100 फीसदी देना है. 'सीक्रेट सुपरस्टार' के मामले में मैंने कहानी की परवाह की और उसे बताया.'


बता दें, अद्वैत चंदन (Advait Chandan) ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शंस कंपनी में विज्ञापन क्षेत्र में काम किया. अद्वैत ने 2007 की फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया, जिसमें बाल कलाकार दर्शील सफारी और आमिर खान थे. 


ये भी पढ़ें:


Shehzada Teaser: 'शहजादा' का टीजर देख नाराज हुए अल्लू अर्जुन के फैंस, कार्तिक आर्यन को जमकर सुनाई खरी-खोटी