टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितम्बर को निधन हो गया. वह 40 साल के थे. सिद्धार्थ के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. उनके निधन के बाद से उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सदमे में हैं और बार बार सिद्धार्थ को याद कर रही हैं. सिद्धार्थ के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है. 


सिद्धार्थ और शहनाज ने कभी रिलेशनशिप में होने की जानकारी नहीं दी. हालांकि, वह एक दूसरे को अक्सर सपोर्ट किए जाते थे. सिद्धार्थ ने कई बार शहनाज का बचाव किया था. सिद्धार्थ ने ट्विटर पर एक यूजर के कमेंट के बाद शहनाज का बचाव किया और साथ ही अपनी फीमेल फैंस से माफी भी मांगी. 


यूजर ने शहनाज गिल को लेकर किया था ट्वीट


दरअसल, एक यूजर ने शहनाज गिल को लेकर ट्वीट किया था, "शहनाज, सिद्धार्थ के बारे में गलत बयानबाजी को प्रोत्साहित करती हैं." इस ट्वीट पर सिद्धार्थ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "प्लीज, आपको उसे बेइज्जत करने की जरूरत नहीं है. यह उसकी गलती नहीं है. मेरी तरह वह खुद भी लोगों से यह सब बंद करने के लिए कह चुकी है. सभ्य बनकर इस प्लेटफार्म को और अच्छा बनाते हैं. जिससे हम एन्जॉय कर सकें और एक-दूसरे से कुछ सीख सकें.




सिद्धार्थ ने दिया ये जवाब 


इसपर सिद्धार्थ ने लिखा, "आप सभी से मैं इसके लिए माफी चाहता हूं क्योंकि ये सब मेरे वजह से हो रहा है. इसके बाद एक यूजर ने सिद्धार्थ पर हमला करते हुए लिखा, मैं जानता हूं कि सभी सेलेब्स को अपना करियर संवारने के लिए फैन्स की जरूरत पड़ती है. अगर आप फैन्स के साथ खड़े हो सकते हैं तो कुछ फैन्स के खिलाफ भी खड़े होइए जो ट्रोलिंग और मोर्फिंग की हद क्रॉस कर रहे हैं. इसपर सिद्धार्थ ने लिखा, पहले क्रॉस चेक कीजिए और फिर बोलिए. मुझे ज्ञान मत दीजिये और अपने दोस्तों से ये सब जाकर कहिए."






ये भी पढ़ें :-


Javed Akhtar Controversy: जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना, घर के बाहर हो रहा है जबरदस्त विरोध प्रदर्शन


Siddharth Shukla Death: रेस्लर जॉन सीना ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी श्रद्धांजलि, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात