John Cena Pays Tribute To Late Siddharth Shukla: रेस्लर जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. ऐसा करके जॉन ने अपने इंडियन फैन्स का दिल जीत लिया है. उनकी फोटो के नीचे इंडियन फैन्स के बहुत सारे कमेंट आ रहे हैं, जो जॉन के इस काम की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं. जॉन की यह पोस्ट वायरल हो गई है. इस पोस्ट में उन्होंने सिद्धार्थ की फोटो डाली है.


सदमे में हैं फैन्स –


बीती दो सितंबर को सिद्धार्थ ने अंतिम सांस ली थी. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु दिल के दौरे से हुई थी. सिद्धार्थ अपने पीछे परिवार में दो बहनें और मां को छोड़ गए हैं. दो सितंबर को जब सिद्धार्थ की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उस दिन के बाद से सिद्धार्थ के करीबी सकते में हैं. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र में सिद्धार्थ इस दुनिया से विदा ले चुके हैं.



मन्झे एक्टर थे सिद्धार्थ –


सिद्धार्थ ने साल 2018 में टीवी शो बाबुल का आंगन छूटे न, से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बहुत से टीवी शोज किए. जाने पहचाने से... ये अजनबी, बालिका वधू, लव यू जिंदगी वगैरह. हालांकि सिद्धार्थ को पहचान बालिका वधू के रोल से मिली. बाद में बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई. मॉडलिंग से लेकर टीवी शोज और मूवीज तक सिद्धार्थ ने जहां भी काम किया, दर्शकों का दिल जीता. शहनाज से अपने रिश्ते के कारण भी वे खूब चर्चा में आए.


 


Big Boss OTT: पति समीरुद्दीन का खत पढ़कर भावुक हुईं Neha Bhasin, फैंस ने कुछ यूं किया सपोर्ट


Rishi Kapoor Birthday Special: अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे Rishi Kapoor, Neetu Singh का हो गया था ऐसा हाल