Bholaa Box Office Collection: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त बज़ है. इस फिल्म की इसकी रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं. इस बीच अजय देवगन की फिल्म भोला के पहले दिन की कमाई को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर भोला तू झूठी मैं मक्कार का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.


पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
जूम टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में अर्ली ट्रेड के आधार पर बताया कि अजय देवगन की 'भोला' पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है. इस तरह ये साल 2023 की दूसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन सकती है. 'भोला' मूवी बॉक्स ऑफिस पर साउथ एक्टर नानी की पैन इंडिया रिलीज 'दसरा' से क्लैश हो रही है. वहीं, सिनेमाघरों में पहले से ही 'तू झूठी मैं मक्कार', 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' और 'जॉन विक: चैप्टर 4' जैसी फिल्में लगी हुई हैं. 


इस दिन रिलीज होगी भोला फिल्म
मालूम हो कि अजय देवगन की फिल्म 3डी फॉर्मेट में 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर से साफ है कि इस फिल्म में अजय देवगन धमाकेदार स्टंट और एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे. 'भोला' में एक बार फिर अजय देवगन के साथ तब्बू की जोड़ी दिखेगी. इससे पहले दोनों सितारे कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 


ब्लॉकबस्टर साबित हुई 'दृश्यम 2'
बताते चलें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Ajay Devgn) में दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, विनीत कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे. एक्टर ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है. 'भोला' तमिल में बनी कैथी की हिंदी रीमेक है. इससे पहले अजय देवगन ने साउथ फिल्म 'दृश्यम 2' की हिंदी रीमेक में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अब देखना कि भोला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है. इसके बाद अजय देवगन मैदान फिल्म में नजर आएंगे जो 23 जून को रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें-Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala के डिनर डेट की फोटो आखिर क्यों सोशल मीडिया से हुई डिलीट?