Kareena Kapoor On Her Iconic Role: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का 'पू' किरदार काफी चर्चा में रहा. उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम में ये रोल निभाया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया. 22 साल बाद भी करीना कपूर का ये किरदार आज भी लोगों के ज़ेहन में है और लोग अक्सर 'पू' की नकल करते हुए नजर आते हैं. अब एक्ट्रेस का कहना है कि कोई भी पू का किरदार नहीं निभा सकता है और ना ही इसे रीक्रिएट किया जाना चाहिए.
आइकॉनिक कैरेक्टर था 'पू'
न्यूज18 के साथ इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने कहा, 'पू एक आइकॉनिक कैरेक्टर था. कुछ कैरेक्टर्स को टच नहीं करना चाहिए. वो जैसे है उन्हें वैसे ही प्यार किया जाना चाहिए. कोई भी पू का रोल नहीं कर सकता है और ऐसा करना भी नहीं चाहिए.' करीना कपूर से पूछा गया कि वह अपने किस कैरेक्टर के आउटफिट्स को ट्रेंड में लाना चाहती हैं, तो उन्होंने 'पू' के 'बोले चूड़ियां' आउटफिट का नाम लिया.'
बुरी तरह पिटी 'लाल सिंह चड्ढा'
करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर लिए हैं. पिछली बार वह 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, साल 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालत ये हुई कि ये फिल्म 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई थी.
करीना कपूर की आने वाली फिल्में
बताते चलें कि अब करीना कपूर बहुत जल्द 'द क्रू' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. ये फिल्म पिछले हफ्ते फ्लोर पर गई है. इस मूवी में करीना के अलावा कृति सैनन और तब्बू जैसे सितारे नजर आएंगे. इसे रिया कपूर और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. वहीं, करीना कपूर के पास हंसल मेहता की फिल्म भी है, जो इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें-Kangana Ranaut Bag Price: एयरपोर्ट पर सूट से महंगा बैग लिए पहुंची कंगना रनौत, करीबन 8 लाख है इस बैग की कीमत