Yash Kumar Video:  भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से धमाल मचाने वाले एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) एक बड़े शिव भक्त हैं. जो शिवरात्रि के मौके पर अपनी पत्नी के साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने मंदिर भी पहुंचे थे. वहीं अब एक्टर ने शिव की भक्ती करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर फैंस ने अपने दांतो तले ऊंगली दबा ली है.


यश कुमार ने किया सांप को किस


यश कुमार ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें वो एक सांप को किस करते हुए नजर आए हैं. वीडियो में यश ने माथे पर तिलक लगाए एक गाड़ी में बैठे हैं और उन्होंने अपने हाथ में एक सांप पकड़ा हुआ. जिसके पुचकारते हुए एक्टर बार-बार उसे किस कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यश ने लिखा कि, ‘हर-हर महादेव’. वहीं वीडियो देखकर उनके फैंस दंग रह गए हैं.




महाशिवरात्रि पर कपल ने लिया था आशीर्वाद


बता दें कि यश कुमार भोजपुरी सिनेमा के टॉप स्टार्स में से एक हैं. जो शिव में गहरी आस्था रखते हैं. उन्होंने भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा से दूसरी शादी रचाई है. दोनों महाशिवरात्रि के मौके पर एकसाथ शिव मंदिर भी गए थे. जहां वो इंडियन लुक में दिखे. इसकी कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ भी शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, 'महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर बाबा भोलेनाथ आपकी और आपके सभी प्रियजनों की हर मनोकामना को पूर्ण करें और आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा बनाए रखें...आपके-यश कुमार और निधि मिश्रा'.


बताते चलें कि यश कुमार ने निधि झा से साल 2022 में दूसरी शादी की थी. वहीं शादी से पहले कपल ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया था. यश की पहली पत्नी का नाम अंजना सिंह हैं. जिनसे उनकी एक बेटी आदिति भी है.  


यह भी पढ़ें-


Gurmeet Birthday: इस महल जैसे घर में अपनी नन्ही परियों के साथ रहते हैं गुरमीत, देखिए एक्टर के खूबसूरत घर के हर कोने की तस्वीर