Shakti Kapoor Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी में उनके साथ रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आएगी. मंगलवार का फिल्म का नया गाना शो मी द ठुमका रिलीज हुआ है, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब इस गाने पर श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने भी जमकर ठुमका लगाया है. एक्ट्रेस ने पिता शक्ति का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.


श्रद्धा कपूर के गाने पर शक्ति कपूर ने लगाए ठुमके


श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शक्ति कपूर शो मी द ठुमका गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. श्रद्धा कपूर पिता से पूछती हैं, 'बापू ठुमका लगा रहे हो?' इस पर शक्ति कपूर कहते हैं, 'ठुमका लगाया नहीं मारा जाता है'. श्रद्धा कपूर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''#मारो ठुमका. बेस्ट ठुमका मेरी स्टोरी पर जाएगी'.






श्रद्धा और रणबीर ने किया जबरदस्त डांस


तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के शो मी द ठुमका गाना रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है. दोनों स्टार्स ने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है. इस सॉन्ग को सुनिधि चौहान और शाश्वत सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.






इस दिन रिलीज होगी श्रद्धा कपूर की फिल्म


बताते चलें कि तू झूठी मैं मक्कार फिल्म 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके डायरेक्टर 'प्यार का पंचनामा' फेम लव रंजन हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी में प्रोड्यूसर बोनी कपूर एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमा रहे हैं. ये एक रोमांटिक लव स्टोरी मूवी है, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी नजर आएंगे. इससे पहले रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर किया था. 


यह भी पढ़ें-Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ ने रिलीज किया फिल्म ‘गणपत’ का टीजर, एक बार फिर धांसू एक्शन करते दिखें एक्टर