मुंबई : ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की हिंदी फिल्म ‘ बियोंड द क्लाउड्स ’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मालविका मोहनन ने कहा कि इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण और कंगाना रनौत जैसे बड़े सितारों के साथ प्रतिस्पर्धा करना उनके लिए एक सम्मान की बात है.


कास्टिंग डाइरेक्टर हनी त्रेहान ने मलयाली फिल्मों में काम कर चुकीं मालविका को बताया था कि दीपिका और कंगना सहित कई बड़े सितारे फिल्म का हिस्सा बनने की होड़ में शामिल थे. मालविका ने  कहा , ‘‘ हर कोई होड़ में था , इसलिए उन्होंने कहा था कि अगर यह किरदार तुम्हें मिलता है तो अच्छा होगा. मैं किरदार के लिए उपयुक्त थी , इस कारण से मुझे फिल्म में लिया गया. मैं भूमिका हासिल कर खुश थी. मैं इन अभिनेत्रियों को काफी पसंद करती हूं. ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि वे शानदार हैं और उनके साथ प्रतिस्पर्धा करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे खुशी है कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. ’’ ‘बियोंड द क्लाउड्स’ में मालविका के साथ ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं. भारत में फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी.