लंदन: अभिनेता जैक एफ्रोन ने अपनी आने वाली फिल्म 'बेवॉच' के कास्ट की तुलना एवेंजर्स के सुपर हीरोज से की है. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में मैट ब्रॉडी (पूर्व ओलंपियन) का किरदार निभाने वाले 29 साल अभिनेता ने कहा कि यह किरदार कॉमिक बुक टीम से काफी मिलता जुलता है.


अमेरिका में 25 मई को रिलीज होगी फिल्म


यह ‘द एवेंजर्स’ ऑन द बीच की तरह है. प्रत्येक किरदार के पास अद्वितीय कौशल है जो कि काफी कूल है और उसे तलाशना बेहद मजेदार. इसमें प्रिंयका चोपड़ा, अलेक्जेंड्रा डैडारियो और कैली रोहबैच भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरेंगे. यह फिल्म अमेरिका में 25 मई को रिलीज होगी.