Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking Day 1: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म 11 अप्रैल, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. पहले 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल, 2024 को पर्दे पर आनी थी लेकिन अब एक्शन-थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जा रही है. 'बड़े मियां छोटे मियां' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी जिसमें ये ठीक-ठाक कमाई कर रही है.  


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ये फिल्म एडवांस बुकिंग में अब तक 41 हजार 964 टिकट बेच चुकी हैं. इसी के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज से पहले ही 1.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.




'मैदान' के साथ होगा बड़े मिया छोटे मियां का मुकाबला
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अजय देवगन की 'मैदान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है. 'मैदान' एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है जो फॉर्मर भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ पर बेस्ड है. वहीं बड़े मिया छोटे मियां एक एक्शन-थ्रिलर है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.




बड़े मिया छोटे मियां की स्टारकास्ट
'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर ने पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल्स में हैं. इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया फर्नीचरवाला, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Maidaan Advance Booking Day 1: बॉक्स ऑफिस पर ''मैदान'' मारेगी बाजी! रिलीज से पहले ही अजय देवगन की फिल्म ने छापे इतने नोट