Maidaan Advance Booking Day 1: अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' 11 अप्रैल, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है. दरअसल 'मैदान' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी और इसमें फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन करने में सक्सेसफुल रहेगी.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'मैदान' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 16 हजार 166 टिकट बेच लिए हैं. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म ने कुल 36.93 लाख रुपए कमा लिए हैं. 'मैदान' ईद से एक दिन पहले थिएटर्स में दस्तक दे रही है. ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि 'मैदान' पहले दिन 10 करोड़ रुपए की दमदार ओपनिंग कर सकती है.






'मैदान': डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट
जी स्टुडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेन गुप्ता और आकाश चावला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैदान' को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अमित शर्मा पहले तेवर', 'बधाई हो' और 'लस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो अजय देवगन लीड रोल में हैं. वहीं प्रियामणि, रुद्रानिल घोष और गजराज राव मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे.


क्या है 'मैदान' की कहानी?
'मैदान' एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है जो फॉर्मर भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ पर बेस्ड है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल का आर्किटेक माना जाता है.  उनके दौर (1952 से 1962 तक) को फुटबॉल का गोल्डन इरा कहा जाता है. अजय देवगन ने फिल्म में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का ही किरदार निभाया है. सैयद अब्दुल रहीम ने भारत के लिए ऐसा इतिहास और रिकॉर्ड बनाया कि 60 साल बाद भी कोई उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. 


ये भी पढ़ें: एक फिल्म के लिए शाहरुख खान ने पिए थे बैक-टू-बैक शॉट्स, जब को-एक्टर ने पूछी वजह तो दिया था ऐसा जवाब