Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को रिलीज हुए तीन हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है. टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म मैदान से थी. शुरुआत में तो बड़े मियां छोटे मियां मैदान से ज्यादा तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, लेकिन बाद में इसने बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए. 


अधूरा रहेगा 100 करोड़ का सपना!
बड़े सितारे होने के बाद भी इस फिल्म को कमाई के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. बड़े मियां छोटे मियां ने तीसरे हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं चौथे हफ्ते तक 64.30 करोड़ के आसपास कमाई हुई. पांचवें हफ्ते में एंट्री से पहले उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 65 करोड़ से अधिक की कमाई कर ले. 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी बड़े मियां छोटे मियां अभी तक अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है. ऐसे में मेकर्स और स्टार्स का इस फिल्म को लेकर 100 करोड़ की कमाई का सपना अधूरा सा नजर आ रहा है. 






लगातार खराब हो रही हालत
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. फिल्म में एक्शन सीन और वीएफएक्स की भरमार है, लेकिन इसके बावजूद बड़े मियां और छोटे मियां कमाई के मामले में फिसलती जा रही है. बड़े मियां और छोटे मियां की हालत इतनी खराब होती जा रही है कि अब फिल्म की कमाई लाखों में हो रही है. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो बड़े मियां छोटे मियां के लिए लागत निकालना काफी मुश्किल हो जाएगा. 


अब तक कितनी हुई फिल्म की कमाई
कलेक्शन की बात करें तो बड़े मियां छोटे मियां पहले सप्ताह में 49.9 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 8.6 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. तीसरे हफ्ते तक यह अपनी कमाई में 3.9 करोड़ रुपये और जोड़ने में कामयाब रही. चौथे वीकएंड में बड़े मियां छोटे मियां ने शुक्रवार को 25 लाख रुपये, शनिवार को 40 लाख रुपये और रविवार को 70 लाख रुपये की कमाई की. वहीं सोमवार और मंगलवार जैसे सप्ताह के दिनों में भी फिल्म ने क्रमशः 25 लाख रुपये और 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया. अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 64.30 करोड़ रुपये हो गया है.


यह भी पढ़ें: लारा दत्ता से नयनतारा तक, नाम से हिंदू लेकिन धर्म से क्रिश्चियन हैं ये सितारे