दिवगंत एक्टर इरफान खान के भेटे बाबिल खान एक फेमस स्टाक किड हैं. वो अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बाबिल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ अपनी फैमिली और पिता इरफान खान की कई थ्रोबैक फोटोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन अब हाल ही में एक यूजर ने बाबिल से उनके घर्म को लेकर सवाल किया है. जिसका जवाब बाबिल ने बड़े ही प्यारे अंदाज में दिया.


बाबिल ने यूजर को दिया ये जवाब


दरअसल बाबिल की एक पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, भाई क्या आप मुस्लिम हैं?. तो  बाबिल ने बड़े ही प्यार से इसका रिप्लाई करते हुए लिखा कि, @sahil_insta69 मैं किसी भी धर्म से ताल्लुक नहीं रखता. वहीं बाबिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए एक नोट भी शेयर किया,जिसमें उन्होंने लिखा कि, मैंने बाइबिल, भगवद गीता, कुरान पढ़ी है और मैं गुरु ग्रंथ साहिब को अभी पढ़ रहा हूं. मैं सभी के लिए हूं. हम एक दूसरे को विकसित करने में कैसे मदद करते हैं, ये सभी धर्मों का आधार है.



एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई


वहीं इससे पहले बाबिल ने अपने फैन्स को ये जानकारी दी थी कि,  एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया है.मुझे आपकी बहुत याद आएगी, मेरे दोस्तों. मेरे मुंबई में सिर्फ  2-3 दोस्त हैं, जिन्होंने हमेशा मुझे घर जैसा फील करवाया है. धन्यवाद मैं आप सभी से प्यार करता हूं. आई लव यू माय फ्रेंड्स


जल्द इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे बाबिल


बता दें कि बाबिल खान बहुत जल्द अन्विता दत्त की फिल्म 'किला' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. उन्हें फिल्म में 'बुलबुल' फेम तृप्ति डिमरी के साथ देखा जाएगा.जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा. इसके अलावा वो एक फिल्म के लिए शूजीत सरकार के साथ भी काम करेंगे. सूजीत सरकार और इरफान खान ने 'पीकू' में साथ काम किया, जिसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी थे.


ये भी पढ़ें-


फिल्मों में कॉमेडी करके एक्टर राजपाल यादव करते हैं इतनी कमाई, जानकर रह जाएंगे हैरान


Video: आमिर खान ने सौरव गांगुली से मिलने के लिए की थी ये हरकत, कई कोशिशों के बाद भी चौकीदार ने नहीं करने दी थी एंट्री