बॉलीवुड में हास्य अभिनेता के तौर पर अपनी जगह बनाने वाले राजपाल यादव की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. थियेटर से लेकर बॉलीवुड की फिल्में हो या टीवी का छोटा पर्दा राजपाल यादव ने लगभग हर फॉर्मेट में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. आपको जानकर हैरानी होगी की कॉमेडी के लिए मशहूर राजपाल ने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव रोल से की थी. वो कैरेक्टर रोल भी बेहतरीन ढ़ंग से प्ले करते हैं.


यूपी के छोटे से गांव में हुआ जन्म


राजपाल यादव का जन्म यूपी के शाहजहांपुर से दूर खांडू नाम के गांव में हुआ. एक्टिंग का हुनर उनमें बचपन से ही था. शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए शाहजहांपुर की ओर रुख किया. यहीं से उनमें एक्टिंग का चस्का लगा, और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वो दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा तक पहुंच गए.


नेगेटिव रोल से बने कॉमेडियन


राजपाल यादव ने फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत 1999 में आई फिल्म ‘दिल क्या करे से की’. इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म ‘जंगल’ में नेगेटिव रोल दिया. इस रोल ने उनकी किस्मत पलट दी. उन्होंने कंपनी, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं जैसी फिल्में की, लेकिन कॉमेडी फिल्मों ने उन्हें नई पहचान दी.


करोड़ों की प्रोपर्टी की मालिक हैं राजपाल


अब तक अपने 22 साल के करियर में राजपाल यादव कई तरह की भूमिकाएं की. वो हिन्दी सिनेमा के अमीर कॉमेडियन्स में से एक हैं. राजपाल यादव हर महीने 30 लाख रुपए से ज्यादा कमाते हैं. उनकी सालाना कमाई करीब 4 करोड़ रुपए हैं. वहीं उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपए है. ये कमाई वो फिल्मों में एक्टिंग करके और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करते हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक उनके पास जितने प्रोजेक्ट हैं उसके हिसाब से आने वाले तीन साल में उनकी संपत्ति में 40 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. राजपाल यादव एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. ब्रान्ड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं.


राजपाल यादव के महंगे शौक


राजपाल यादव मुंबई के महंगे घर में रहते हैं, इसके अलावा उन्होंने कई रियल स्टेट की प्रोपर्टी में इनवेस्ट किया हुआ है. उनके पास होंडा अकॉर्ड और बीएमडब्यू 5 सीरीज की महंगी कार है.