मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म को खूब पसंद किया गया है और टाइगर को इसके लिए तारीफें भी मिली हैं. इसी बीच इस फिल्म की पहली कड़ी 'बागी' की रिलीज के दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर टाइगर श्रॉफ ने भावुक होते हुए बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें उनके बचपन के सपनों और इच्छाओं को व्यक्त करने का मौका दिया.


टाइगर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. इस फिल्म ने मुझे अपने बचपन के सपनों और इच्छाओं को व्यक्त करने का मौका दिया. वास्तव में एक आशीर्वाद. बागी के 2 साल."





'बागी' का निर्देशन सब्बीर खान ने किया था, जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं. इसके सीक्वल 'बागी-2' को अहमद खान ने निर्देशित किया है, जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटानी हैं. बता दें कि 'बागी 2' ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड कमाई में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


'बागी 2' की रिलीज से पहले ही इस फिल्म की अगली कड़ी 'बागी 3' का भी ऐलान हो गया है. इसी साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.


इन दिनों टाइगर फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' में नज़र आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी देहरादून में शुरू हो चुकी हैं. इसमें टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नज़र आएंगी.