An Action Hero Day 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के ट्रेलर रिलीज होने के वक्त से ही फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे. खासकर इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को देखने के लिए. हालांकि, अब जब यह फिल्म रिलीज हुई है तो इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता दिख रहा है. ओपनिंग डे के बाद फिल्म के दूसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है.
दूसरे दिन ऐसा रहा 'एन एक्शन हीरो' का कलेक्शनबीते 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना पहली बार एक्शन करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल देख लग रहा है, यह भी कुछ काम नहीं आया. हालांकि, जहां ओपनिंग डे यानी रिलीज वाले दिन फिल्म ने 1.31 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन कुछ आंकड़े ही सही लेकिन इजाफा तो हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 1.70 रुपये की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में कुल 3 करोड़ के आसपास कमाए हैं.
100 करोड़ी फिल्में देने के लिए मशहूर हैं आयुष्मानआयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर काफी सराहे जाते हैं. पिछले कुछ वक्त में उन्होंने ऑफ-बीट किरदार वाली कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसने छप्पड़ फाड़ कमाई की है. हालांकि बीते कुछ समय से उनकी रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिकी नहीं है. ऐसे में इस फिल्म का हाल भी वीक डेज के कलेक्शन से ही पता चल जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म में आयुष्मान खुराना एक फेमस एक्टर 'मानव' की भूमिका में नजर आए हैं, जिसे एक गुंडे यानी जयदीप अहलावत के खिलाफ एक्शन से भरपूर पीछा करते हुए देखा जा सकता है. निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर की इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार ने प्रड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Jaaved Jaffrey: आखिर पिता जगदीप की किस बात को लेकर नफरत करने लगे थे जावेद जाफरी, जानें क्या थी वजह