Malaika Arora New Show: बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में हाल ही में इस बात की खबर फैल गई थी कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट हो गई हैं लेकिन बाद में खुद अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इस न्यूज को गलत बताया. इसी के बाद मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बार वो अर्जुन कपूर के साथ नहीं बल्की अपने एक नए शो के प्रोमों के रिलीज होने की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.


मलाइका का नया शो


मलाइका अरोड़ा ने कुछ दिन पहले ही अपने नए शो के बारे में बताया था. अब इस शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. अपने इस नए प्रोमो को मलाइका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा- 'अब वक्त आ गया है कि मैं आप सबको स्पेस दूं और अपनी केयर कम कर दूं.'


मलाइका ने प्रोमो शेयर किया है उसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है कि कैसे वो स्वीमिंग पूल में आग लगा रही है. इसके साथ मलाइका को योगा करते हुए भी देखा जा सकता है. इन सबके साथ प्रोमो में करीना कपूर खान भी उनकी तारीफ करती हुई नजर आ रही है और मलाइका फराह खान से अपनी लाइफ के फैसलों के बारे में बात करती हुई दिख रही है. वो थोड़ी इमोशनल भी दिखीं. इसके साथ वो वीडियो में अपनी लाइफ को अपने ही तरीके से जीती हुई नजर आ रही हैं.  






कब से देख सकेंगे दर्शक


मलाइका अरोडा (Malaika Arora) के इस नए शो का नाम 'मूविंग विद मलाइका (Moving With Malaika)' है और ये शो डिज्नी हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से शुरु हो रहा है. इस शो के बाद से बकौल मलाइका के ही कि फैंस उन्हें और करीब से जान पाएंगे. मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.


Qala Movie Review: सोचने पर मजबूर कर देगी 'कला' की कहानी, यहां जानिए कैसी है बाबिल खान की डेब्यू फिल्म