Birthday Special Jaaved Jaaferi: साल 1985 में आई अनिल कपूर (Anil Kapoor) की 'मेरी जंग (Meri Jung)' से फिल्मों में कदम रखने वाले बेहतरीन एक्टर (Actor) और जबरदस्त डांसर जावेद जाफरी आज अपने 59वें जन्मदिन (Birthday) को मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपनी शानदार अदाएगी (Acting) के लिए मशहूर जावेद जाफरी अपने पिता जगदीप (Jagdeep) से एक वक्त में नफरत तक करने लगे थे.


इस वजह करने लगे थे नफरत


वैसे तो जावेद जाफरी के पिता जगदीप (Jagdeep) की कॉमेडी के लाखों चाहने वाले हुआ करते थे. फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया करते थे लेकिन उनके अपने बेटे जावेद जाफरी की लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आ चुका है जब वो अपने पिता से नफरत करने लगे थे. दरअसल जगदीप की शराब और जुएं की बुरी लत के कारण जावेद जाफरी अपने पिता से नफरत करने लगे थे और उनकी इसी आदत की वजह से एक लंबे वक्त तक जावेद जाफरी के अपने पिता से रिलेशन अच्छे नहीं रहे. हालांकि जब उनके पिता ने अपनी उन बुरी आदतों को छोड़ दिया तो बाप-बेटे के सबंध एक बार फिर से ठीक हो गए.


ऐसा रहा फिल्मी करियर


जावेद जाफरी ने अपने फिल्मी करियर में 'मेरी जंग', 'तहलका', 'धमाल', 'जजंतरम ममंतरम', 'थ्री इडियट्स' और 'टोटल धमाल' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने बेहतरीन काम का जलवा दिखा चुके हैं. फिल्मों के साथ जावेद जाफरी 'बूगी-वूगी', और 'काबूम' जैसे डांस शोज में जज की भी भूमिका निभा चुके हैं. इसके साथ वो कई शानदार शोज को होस्ट भी कर चुके हैं. 


अभी भी हैं एक्टिव


जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) अभी तक फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'जादूगर (Jaadugar)' में उन्होंने काम करके धमाल मचाया है. इसके साथ वो इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहते है. आजकल जावेद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.


Jimmy Sheirgill Birthday: लग्जरी कारों के कलेक्शन से लेकर फार्महाउस तक, जानें कितनी संपत्ती के मालिक हैं जिम्मी शेरगिल