Ayushmann Khurrana Madhuri Dixit Dance Video: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी नई फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर हुआ, जिसे फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला. इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी इस फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस कड़ी में वह टीवी शो झलक दिखल जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के सेट पर पहुंच गए. इस दौरान का एक वीडियो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने शेयर किया है, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


माधुरी संग आयुष्मान ने किया जबरदस्त डांस


वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना के साथ 'आप जैसा कोई' गाने पर डांस कर रही हैं. ये गाना आयुष्मान की फिल्म एन एक्शन हीरो का है. मालूम हो कि ये गाना फिल्म कुरबानी से लिया गया है, जिसे जीनत अमान पर फिल्माया गया था. इस गाने के रीमिक्स वर्जन को 'एन एक्शन हीरो' में इस्तेमाल किया गया है, जिसे मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया है.






आयुष्मान खुराना ने किया ये कमेंट


माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर आयुष्मान खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप जैसा कोई... है ही नहीं माधुरी दीक्षित मैम'. वहीं, आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना ने कमेंट किया, 'बात बन गई है'.


क्या है 'एन एक्शन हीरो' की कहानी?


फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक एक्टर के किरदार में नजर आएंगे, जिस एक मर्डर का आरोप लग जाता है. इसके बाद एक्टर की पूरी दुनिया बदल जाती है. फैंस उसकी फिल्म को बॉयकॉट करने लगते हैं. इसमें आयुष्मान के अलावा जयदीप अहलावत भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी. बता दें कि आयुष्मान खुराना 'एन एक्शन हीरो' के बाद फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ दिखाई देगी.


यह भी पढ़ें-  Sridevi को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखते ही पसंद करने लगे थे Boney Kapoor, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी