Johny Lever Emotional Story : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) की कॉमेडी को बहुत पंसद किया जाता है. जब वह पर्दे पर आते हैं, अगर वह कुछ ना भी बोलें तो भी उनके एक्सप्रेशंस को देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है. जॉनी लीवर के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा. करियर की शुरुआत में वह स्टेज शो किया करते थे और अपने काम के लिए उनकी ऐसी दीवानगी थी कि घर पर मातम का माहौल था, तब भी वह शो करने के लिए निकल पड़े थे.
बहन के निधन के दिन किया स्टेज शोजॉनी लीवर शुरुआत से ही अपने कमिटमेंट के पक्के रहे हैं. एक बार तो उनकी बहन का निधन हो गया था और घर पर पूरा परिवार रो-बिलख रहा था, लेकिन उन दिन भी जॉनी लीवर ने स्टेज पर चढ़कर पूरा शो किया. ये खुलासा खुद जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू् के दौरान किया है. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की मौत के दिन भी शो में परफॉर्मेंस दी थी.
घर से कपड़े लेकर निकल पड़े जॉनी लीवरजॉनी लीवर ने बताया, 'मेरी बहन का निधन हो गया और उस दिन मुझे एक शो करना था. मुझे लगा कि शो रात 8 बजे है, लेकिन फिर मेरे एक दोस्त ने बताया कि शो शाम 8 बजे नहीं बल्कि 4 बजे है. कॉलेज का फंक्शन है. अब मेरे घर पर सब रो रहे हैं और मैंने अपने कपड़े लिए और चुपके से निकल गया. मैं टैक्सी में ही कपड़े बदलने लगा. उस वक्त मेरे पास कार नहीं थी.'
मुश्किल रहा परफॉर्म करनाएक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) ने आगे बताया कि उस दिन मेरे लिए परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं कॉलेज पहुंचा और स्टूडेंट्स अपने मूड में रहते हैं. उस दिन मैंने परफॉर्मेंस कैसे दी? ये सिर्फ ऊपरवाला ही जानता है. वह कहां से हिम्मत देता सिर्फ वही जानता है. ये जीवन है, यहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसलिए, हमें हर चीज के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बेटे अरहान खान के संग अपने शो में दिखेंगी Malaika Arora, जानिए कब होगा शुरू?