बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कोरोना महामारी के दौरान तीन फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है. कोरोना महामारी के दौरान जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा, थिएटर बंद रहे, ऐसे में कम संसाधनों में आयुष्मान के लिए इन फिल्मों की शूटिंग करना काफी चैलेंजिंग रहा. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में जानकारी दी. 


एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी के बीच में ही अपनी 3 फिल्मों 'अनेक', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'डॉक्टर जी' की शूटिंग पूरी कर ली है. ये फ़िल्में जल्द ही थिएटर्स में दर्शकों के बीच होंगी.


उन्होंने कहा, "मैं लकी हूं कि कोरोना महामारी में 3 नई फिल्मों को पूरा करने में कामयाब रहा. मैं दर्शकों को और इंतजार नहीं करा सकता. ये फ़िल्में जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होंगी." आयुष्मान को भरोसा है कि उनके ये तीन फ़िल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरेंगी. 



फिल्म निर्माताओं की जमकर की तारीफ 


आयुष्मान ने कोरोना महामारी के दौरान बनाई गई अपनी तीन फिल्मों के निर्माताओं की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से सबके लिए वो समय ठीक नहीं रहा. लेकिन मुझे इन सभी फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों को बधाई देना है क्योंकि महामारी के दौरान उन्होंने जो किया है उसे पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि है. उन सभी ने यह सुनिश्चित किया कि शूटिंग सुचारू रूप से, सुरक्षित रूप से और बायो-बबल में हो. बता दें कि इन फिल्मों में आयुष्मान अलग अलग तरह के रोल में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ फिर से फैंस को गुदगुदाते नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें :-


Khatron Ke Khiladi Season 11: Vishal Aditya Singh ने Shweta Tiwari को लेकर किया खुलासा!


पहले IAS बनना चाहती थीं Rubina Dilaik, कभी पति Abhinav Shukla से तलाक की कगार पर पहुंच गया था रिश्ता