पहले IAS बनना चाहती थीं Rubina Dilaik, कभी पति Abhinav Shukla से तलाक की कगार पर पहुंच गया था रिश्ता
टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 के बाद एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने इस शो को जीतकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी.इसके बाद भी रुबीना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले रुबीना ने दो ब्यूटी पेजेंट्स जीते थे. उन्होंने 2006 में मिस शिमला और 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता था. रुबीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं.
ब्यूटी पेजेंट्स जीतने के बाद रुबीना के लिए मॉडलिंग का रास्ता खुला और वह मुंबई आ गईं. यहां उन्होंने सीरियलों में एक्टिंग के लिए ट्राय किया और उन्हें टीवी सीरियलों में काम मिलने लगा. रुबीना का सबसे पहला शो छोटी बहू था. इसके बाद वह सास बिना ससुराल , पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद, देवों के देव महादेव और जिनी और जुजु में दिखाई दीं.
रुबीना को बिग बॉस से पहले किसी शो ने पहचान दिलाई तो वो सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की था जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार में थीं. इस किरदार को निभाकर रुबीना ने करियर का बहुत बड़ा रिस्क लिया और इसमें सफल साबित हुईं.
रुबीना कुछ सालों तक अपने छोटी बहू सीरियल के को-स्टार अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद रुबीना की मुलाकात अभिनव शुक्ला से हुई.दोनों की मुलाकात एक क्लोज फ्रेंड के जरिए हुई थी और फिर इनकी डेटिंग शुरू हो गई.
2018 में दोनों ने रुबीना के होमटाउन शिमला में शादी कर ली जिसमें क्लोज फ़्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ने हिस्सा लिया.बिग बॉस 14 में दोनों ने साथ में पार्टिसिपेट किया था. शो के दौरान रुबीना ने खुलासा किया था कि शो से पहले वो दोनों तलाक की कगार पर पहुंच गये थे लेकिन शो के दौरान उनकी बॉन्डिंग मजबूत हो गई.