Aayush Sharma On Salman Khan: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. आयुष की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और फिलहाल वे इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इन सबके बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान द्वारा लॉन्च किए जाने पर खूब ट्रोल होना पड़ा था.


आयुष शर्मा की डॉग से हुई तुलना
बता दे कि  आयुष शर्मा की शादी सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से हुई है. आयुष ने साल 2018 में रोमांटिक ड्रामा ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई थी. इसके बाद आयुष की अगली फिल्म भी सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की ‘अंतीम: द फाइनल ट्रुथ’ थी. इस फिल्म में सलमान खान भी थे. हालांकि आयुष की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.  एक ट्रोल ने तो यहां तक ​​कह दिया कि सलमान खान को "आयुष की जगह एक कुत्ते को लॉन्च करना चाहिए था." हाल ही में, आयुष ने इस टिप्पणी के कारण उन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में खुलकर बात की.


डॉग तुलना होने पर आयुष पर क्या प्रभाव पड़ा था
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, आयुष ने कहा, “उस दिन ने मुझे बनाया है. मैं तब तक बहुत सी चीजों का सामना कर रहा था लेकिन जब मेरी तुलना कुत्ते से की गई तो उस दिन मेरे मन में एक विचार आया कि जब मेरा बेटा बड़ा होगा और इंटरनेट पर जाकर अपने पिता के बारे में पढ़ेगा कि किसी ने लिखा था कि 'उसका पिता एक कुत्ता है' मेरे लिए यही था... जब मेरा बेटा और बेटी बड़े हो जाएं तो उन्हें अच्छी चीजें पढ़नी चाहिए उनके पिता के बारे में. उन्हें मुझ पर गर्व होना चाहिए. और एक बड़े पोर्टल ने मेरे बारे में लिखा कि मैं एक कुत्ता हूं, 'आयुष शर्मा एक कुत्ता है.''


आयुष ने कहा कि नफरत भरी टिप्पणी ने उन्हें खुद पर और ज्यादा मेहनत करने के लिए इंस्पायर किया. उन्होंने आगे कहा, "आज, मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं, आपने मुझे यह इंसान बनने के लिए प्रेरित किया."


 






सलमान खान प्रोडक्शंस से बाहर क्यों किया काम?
बॉलीवुड हंगामा के साथ पहले की बातचीत में, आयुष ने ये भी बताया था कि उन्होंने ‘रुसलान’ के लिए सलमान खान प्रोडक्शंस के बाहर काम क्यों किया था. आयुष ने कहा था, “मैं केवल परिवार में, बंद माहौल में काम नहीं कर सकता, क्योंकि तब मेरी ग्रोथ भी रुक जाएगी. कुछ समय के लिए परिवार से बाहर निकलकर बाहर काम करने का फैसला एक सचेत निर्णय था. मेरे लिए ये जरूरी था कि मैं आगे बढ़ूं, खुद को सीखूं, इवोल्व होऊं और इस काबिल बनूं कि मुझे वापस बुलाया जाए.''


ये भी पढ़ें- The Family Star OTT Release: 20 दिन बाद ही पर्दे से उतरी विजय-मृणाल की फिल्म, अब OTT पर रिलीज होगी ‘द फैमिली स्टार, जानें- कब और कहां देख सकेंगे