Konkana Sen Sharma Relationship: कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. कोंकणा ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं जिसकी वजह से उन्हें आज भी लोग बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. कोंकणा प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं.  कोंकणा अपने एक्स हसबैंड रणवीर शौरी से कई सलों पहले अलग हो गईं थीं और इस कपल का 2020 में तलाक हो गया था. अब रिपोर्ट्स की माने तो कोंकणा की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है. कोंकणा फेमस एक्टर अमोल पराशर को डेट कर रही हैं.


कोंकणा और अमोल के रिलेशनशिप की खबरें खूब सामने आ रही हैं और अब इस पर रणवीर शौरी ने कमेंट करके इसे कंफर्म कर दिया है.


एक्स हसबैंड ने कंफर्म किया रिलेशनशिप
एक पैरोडी अकाउंट ने अमोल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया. इस स्टोरी में अमोल एक पॉलिटिकल इवेंट के बारे में बात कर रहे हैं. पैरोडी अकाउंट ने स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए लिखा- 'कोंकणा सेन शर्मा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़कर सेक्युलर अमोल पराशर को डेट करने का सबसे अच्छा फैसला लिया.' इस पोस्ट पर रणवीर शौरी ने कमेंट किया. उन्होंने कमेंट के साथ कोंकणा और अमोल के रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- 'हां मैं भी मानता हूं.'






रणवीर के पोस्ट के बाद हर कोई मान रहा है कि कोंकणा अमोल को डेट कर रही हैं. उन्होंने पोस्ट पर रिस्पॉन्स करके कोंकणा की डेटिंग लाइफ को लेकर हिंट दे दिया है.






कोंकणा और अमोल साथ में फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में काम कर चुके हैं. पहले भी कई बार दोनों के अफेयर की अफवाह आ चुकी हैं लेकिन दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया है. कई लोगों को फिल्म के बाद लगने लगा था कि दोनों दोस्त से बढ़कर कुछ हैं और अब रणवीर ने भी इस पर मुहर लगा दी है.


ये भी पढ़ें: कभी बैकग्राउंड डांसर था ये एक्टर, सलमान खान से भी है कनेक्शन, फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी करोड़ो में वसूलता है फीस