Avatar The Way of Water Box Office: मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में लगातार कमाई कर रही है. अब इस फिल्म ने भारत में एक नया इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही 'अवतार 2' ने कमाई के मामले में मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम को पछाड़ दिया है. 'अवतार 2' भारत में हाईएस्ट ग्रोसिंग हॉलीवुड फिल्म बन गई है.


टूट गया 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड


फिल्म अवतार: द ऑफ वे वॉटर ने भारत में अभी तक 368 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, एवेंजर्स एंडगेम ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 367 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह जेम्स कैमरून की फिल्म ने 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.






'अवतार: द ऑफ वॉटर' की कमाई


पहला हफ्ता- 182.90 करोड़
दूसरा हफ्ता -98.49 करोड़
तीसरा हफ्ता- 54.53 करोड़
चौथा हफ्ता -21.53 करोड़
पांचवां हफ्ता- 9.45 करोड़
छठवां हफ्ता (शुक्रवार) - 1.30 करोड़
टोटल कलेक्शन - 368.20 करोड़


अभी खत्म नहीं हुई 'अवतार' की कहानी


मालूम हो कि 'अवतार 2' 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स कैमरून इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को एक के बाद एक रिलीज करेंगे और ये सिलसिला साल 2028 तक चलता रहेगा. बताया जा रहा है कि 'अवतार 3' ( 20 दिसंबर 2024), 'अवतार 4'  (18 दिसंबर, 2026) और आखिरी पार्ट 'अवतार 4', 22 दिसंबर, 2028 को रिलीज होगी.


12 साल बाद रिलीज हुई 'अवतार 2'


बता दें कि जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) 13 साल बाद रिलीज हुई है. इसका पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था, जिसने दुनियाभर में कमाई के मामले इतिहास रच दिया था. 'अवतार 2' में पिछली कहानी को आगे बढ़ाया गया है. भारत में 'अवतार 2' को इंग्लिश के अलावा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है.


यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Tweet: 'मन्नत के बाहर इंतजार कर रहा था...मिलने क्यों नहीं आए?' जवाब देकर शाहरुख खान ने लूट ली महफिल